जयपुर। शिवम हेल्थ एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महेशपुरा पं.स. जालसू में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सोसायटी के सचिव डॉ. भींवाराम जाट ने शिविर में बच्चाों को दांतों की साफ-सफाई एवं बीमारियों से बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी दी। जाट ने सभी बच्चों को टूथ पेस्ट और टूथ ब्रश वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामस्वरूप जलृथरिया, शिवरतन पंचोली, अंजली शर्मा, आशा भुराडिय़ा एवं ज्योती शर्मा सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
: