अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को बंद करने का मामला लीगातार गर्माता जा रहा, पीसीसी चीफ के बयान के बाद स्थानीय स्तर पर भी कांग्रेस नेताओं ने खोला मोर्चा
जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा गहलोत सरकार के कार्यकाल में खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद करने की कवायद पर अब सियासत गर्मा गई है। बीते दिनों पीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि अगर भाजपा सरकार ने इन स्कूलों को बंद किया तो सरकार को नाकों चने चबवा देंगे। अब इस मामले पर सियासत गर्माने लगी है और स्थानीय स्तर पर भी विरोध के सुर बुलंद होने लगे है। इसी बीच विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता और प्रवक्ता शुभदेश सिंह ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को खुला चैलेंज दिया है कि अगर क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद किए गए तो दिया कुमारी की विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में एंट्री बंद कर दी जाएगी। शुभदेश सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम दिया कुमारी राजपरिवार से है और और उनके सहित भाजपा के अन्य नेताओं के बच्चे भी विदेशों में या फिर बड़े कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ते है। लेकिन, भाजपा नहीं चाहती कि आम आदमी और गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ेें। शुभदेश सिंह ने कहा कि अगर विद्याधर नगर में एक भी स्कूल बंद किया गया तो डिप्टी सीएम को जनआक्रोश का सामना करना पड़ेगा।