चैनाराम सेपट ने किया राजस्थान का नाम रोशन..पेनचक सिलाट नेशनल चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

पेनचक सिलाट नेशनल चैम्पियनशिप भुवनेश्वर में हुई संपन्न, टीम राजस्थान ने जीते 3 स्वर्ण, 3 सिल्वर और 3 कांस्य पदक, कुल 9 नेशनल मेडल पर किया कब्जा

जयपुर। भारतीय पुलिस टीम के चैनाराम सेपट ने बारहवीं नेशनल पेनचक सिलाट सीनियर एवं मास्टर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। जानकारी के अनुसार ओडिशा स्थित केआइआइटी युनिवर्सिटी भुवनेश्वर में 10 से 13 जून तक आयोजित प्रतियोगिता में सेपट ने स्वर्ण पदक जीता है। इसके अलावा राजस्थान टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। पेनचक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट डॉ. खानु खान बुधवाली ने बताया कि ओडिशा में आयोजित 12 वीं सीनियर एवं मास्टर नेशनल पेनचक सिलाट चैम्पियनशिप भुवनेश्वर में टीम राजस्थान ने भाग लिया। नेशनल चैम्पियनशिप में 17 वर्ष से 45 वर्ष तक की सीनियर केटेगरी एवं 45 वर्ष से अधिक के मास्टर केटेगरी के 39 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के 1300 से अधिक महिला पुरुषों ने प्रतिभाग किया। राजस्थान के टीम कोच पुरनमल जाट एंव मैनेजर देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि 12 वीं सीनियर एंड मास्टर नेशनल पेनचक सिलाट चैम्पियनशिप में राजस्थान स्टेट के खिलाडिय़ों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड, 3 सिल्वर तथा 3 ब्रोंज सहित 9 नेशनल मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया जिसमें चैनाराम सेपट (भारतीय पुलिस टीम ), रवि चौधरी तथा शोभा सारस्वत ने गोल्ड मेडल जीता। रोहिताश हुड्डा, सुरज गौरा व देवेन्द्र कुमार सारस्वत नेशनल सिल्वर मेडल तथा राजपाल गौरा, गायत्री चौधरी एवं सरिता जाखड़ ने नेशनल ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।