इंटरनेशनल फ्लाइट पर 31 अक्टूबर तक रोक के बाद भी जयपुर से रोजाना 2 से 3 फ्लाइट्स का संचालन

जयपुर@ इसे आश्चर्यजनक ही कहा जाएगा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन पर 31 अक्टूबर तक रोक लगा रखी है, लेकिन इसके बावजूद देश में बड़ी संख्या में इंटरनेशनल फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं। जयपुर से रोजाना दो से तीन फ्लाइट संचालित हो रही है।भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए शुरू किए वंदे मातरम मिशन के बाद अब स्पेशल फ्लाइट की परमिशन जारी कर रही है जिसमें यात्रियों को अधिक किराया खर्च करना पड़ रहा है। स्पेशल फ्लाइट्स के नाम पर कमाई का जरिया बना लिया गया है। क्योंकि स्वदेश वापसी के दौरान केवल एयर इंडिया को ही फ्लाइट संचालन की अनुमति दी गई थी।धीरे-धीरे निजी एयरलाइंस को इसकी अनुमति दी गई और अब न केवल स्वदेशी निजी एयरलाइंस, बल्कि कई विदेशी एयरलाइंस भी जयपुर समेत देश के 25 प्रमुख इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालित कर रही हैं।

प्रतिबंध के बाद भी शेड्यूल जारी- इन सभी एयरलाइंस को नवंबर माह तक के शेड्यूल भी जारी हो चुके हैं, जिसके मुताबिक एयरलाइंस टिकट बुक कर रही हैं। एविएशन सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि एयर बबल समझौते के तहत केवल चुनिंदा एयरलाइंस को छूट देने के बजाय अब लॉकडाउन से पहले की तरह इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू किया जाना चाहिए। जिससे एयरलाइंस के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और यात्रियों को भी राहत मिल सकेगी।

जयपुर से खाड़ी देशों के लिए ज्यादा फ्लाइट- जयपुर एयरपोर्ट की बात करें तो प्रमुख रूप से जयपुर से दुबई, आबूधाबी, शारजाह, मस्कट और कुवैत सिटी के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित हो रही हैं। हालांकि शुरू में कजाकिस्तान, तुर्की, रूस, यूक्रेन, जॉर्जिया आदि देशों में पढ़ने वाले छात्रों के लौटने की संख्या अधिक थी। लेकिन अब दुबई, मस्कट, शारजाह, आबूधाबी, कुवैत सिटी आदि जगहों पर काम के सिलसिले में आने-जाने वाले कामगारों की संख्या अधिक है।

शुरुआती दिनों में 35 हजार तक किराया वसूला- विदेशों में फंसे हुए लोगों को लाने के लिए शुरू में दुबई या कुवैत सिटी से जयपुर आने के लिए 25 से 35 हजार रुपए तक किराया लिया जा रहा था। किराए की दरें अगस्त माह तक काफी ज्यादा थी और इस कारण कई विदेशी एयरलाइंस जैसे फ्लाई दुबई, जजीरा एयरवेज, सलाम एयर जयपुर से खाड़ी देशों के लिए फ्लाइट संचालित कर रही थी। लेकिन अब यात्रियों के कम रुझान को देखते हुए केवल इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ही फ्लाइट संचालित कर रही हैं। इनके अलावा एयर अरबिया शारजाह के लिए नियमित रूप से सप्ताह में 4 दिन फ्लाइट संचालित कर रही है।

361 फ्लाइट्स से 32059 यात्री जयपुर आए-अप्रैल माह में 6 इंटरनेशनल फ्लाइट ने भरी उड़ान, 3 यात्रियों का आवागमन हुआ। मई में 12 फ्लाइट से 1046 यात्री, जून में 70ट से 5739, जुलाई 103 से 7982, अगस्त में 60 से 51383, सितंबर में 85 से 9209 और 13 अक्टूबर तक 25 के जरिए 2900 यात्रियों का जयपुर आवागमन हुआ।