प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को दी बधाई

जयपुर.भारतीय जनता पार्टी जिला जयपुर देहात (दक्षिण व उत्तर) दोनों जिला किसान मोर्चा के किसान व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय पर कृषि राज्य मंत्री व सांसद कैलाश चौधरी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया और कृषि विधेयक को किसान हित में और 2022 तक किसानों की आय दो गुनी करने के प्रयास जो प्रधानमन्त्री  ने किसान हित में किये है उसके लिए प्रधान मंत्री व कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया  भाजपा जिला देहात दक्षिण जिलाध्यक्ष रामानन्द गुर्जर के नेतृत्व मे बगरू विधानसभा से पंचायत समिति सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता केशव राम चौधरी,जिला देहात दक्षिण महामंत्री छोटू सिंह आमेरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष व किसान मोर्चा विधानसभा संयोजक हनुमान  ककरालिया,जिला देहात दक्षिण उपाध्यक्ष वृजेश लाटा बगरू देहात मंडल पश्चिम अध्यक्ष चौथमल शर्मा, प्रतिनिधि एवं कोषाध्यक्ष कैलाश चन्द कुल्या, प्रभु यादव, बगरू देहात मंडल पूरब महामंत्री रूपसिंह  राठौड, मोहन लाल  शर्मा मंदाऊ व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी बगरू विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बगरू विधानसभा की तरफ से कृषि राज्य मंत्री व सांसद  कैलाश चौधरी का साफा व माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया और कृषि मंत्री को आश्वश्त किया कि किसान कृषि विधेयक से बहुत खुश है। कांग्रेस सरकार पिछले 70 साल से किसान को भ्रमित कर रही थी और आज भी भ्रमित करने का काम कर रही है।हालांकि आज भारत देश का किसान भी पढालिखा है कांग्रेस के बरगलाने में नहीं आता है फिर भी भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जायेगा और किसानों को विधेयक के बारे में पूरी जानकारी व आने वाले समय में किसान को होने वाले लाभ के बारे में और जानकारी देगा।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य केशव राम जी चौधरी, हनुमान सहाय ककरालिया,जिला उपाध्यक्ष वृजेश लाटा, प्रतिनिधि एवं कैलाश चन्द कुल्या, मंडल अध्यक्ष चौथमल शर्मा, ने कृषि राज्य मंत्री व सांसद श्री कैलाश चौधरी को कालख बांध के सरकार द्वारा बांध तक पानी पहुचे और इसका जल्दी से जल्दी भराव के लिए ज्ञापन भी दिया। इस बाबत कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आश्वासन दिया कि बांध के भराव के लिए जल्दी काम शुरू किया जायेगा