एक बजे तक 37.8 प्रतिशत मतदान; दोपहर में आई मतदान में तेजी

जयपुर@ राजस्थान में जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगमों में प्रथम चरण के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक हुआ 37.8 प्रतिशत हुआ है। वोट देने के लिए लोग सुबह से ही बूथ पर अपना आईडी कार्ड लेकर पहुंचने लगे। हालांकि सुबह अधिकांश मतदान केंद्रों पर कम लोग ही मतदान करने पहुंचे। यह मतदान शाम 5:30 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए इस बार एक घंटे का वक्त बढ़ाया गया है।

हेरिटेज नगर निगम में 10 बजे तक 16.91 प्रतिशत मतदान

सुबह 10 बजे तक 16.91 प्रतिशत मतदान हुआ। इस अवधि में करीब 1.17 लाख मतदाताओं ने वोट किया। मतदान की गति धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। इस दौरान हेरिटेज क्षेत्र में आने वाले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के वार्डों में सुबह 10 बजे तक मतदान प्रतिशत यह रहा।

आमेर विधानसभा के वार्डों में 21.07 प्रतिशत मतदान हुआ

हवामहल विधानसभा के वार्डों में 18.42 प्रतिशत मतदान हुआ

सिविल लाइन विधानसभा के वार्डों में 13.47 प्रतिशत मतदान हुआ

किशनपोल विधानसभा के वार्डों में 17.94 प्रतिशत मतदान हुआ

आदर्श नगर विधानसभा के वार्डों में 17.23 प्रतिशत मतदान हुआ