जयपुर@ पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की विधानसभा सदन में सीट बदली एक बार फिर से सियासी गलियारों में चर्चाओं में रही। डिप्टी सीएम व प्रदेशाध्यक्षा के पद से हटाए जाने के बाद पायलट की सदन में सीट भी पीछे कर दी गई थी। लेकिन विधानसभा के विशेष सत्र में पायलट फिर से कांग्रेस की अग्रिम पंक्ति में शामिल हो गए। सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो पायलट कांग्रेस के मंत्रियों के साथ सबसे आगे वाली सीट पर बैठे। उनके साथ में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बैठे।सीट बदलने को लेकर चर्चाओं का दौर इसलिए भी रहा क्योंकि सियासी संकट के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने पायलट के खिलाफ तीखी बयानबाजी की थी।
पहले गाड़ी अब ऑफिस पर कब्जा
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटाए जाने के बाद उनकी सरकारी गाड़ी मुख्य सचेतक महेश जोशी को अलॉट कर दी गई। अब विधानसभा में पायलट का दफ्तर भी महेश जोशी ने ले लिया। अब उन्हें जानने वाले सवाल पूछ रहे हैं कि गाड़ी, दफ्तर के बाद अब साहब की नजरें उनके पद पर तो नहीं है।