करधनी थाना पुलिस को मिली सफलता, गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पूर्व से दर्ज है लूट, मारपीट एवं चोरी के प्रकरण; धारदार हथियार जब्त, अन्य प्रकरण में चुराई गई स्कोर्पियो बरामद
जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने दो कार्रवाईयों को अंजाम देते हुए बदमाशों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। अमित कुमार पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि समस्त थानाधिकारियों को अपराधों की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों पर निगरानी एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। इसकी पालना में आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम, सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा के सुपरवीजन में थानाधिकारी थाना करधनी सवाई सिंह पुलिस निरीक्षक के निर्देशन में थाना करधनी पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सदस्यों 22 मार्च की रात्रि को करधनी थाना पुलिस द्वारा दौराने गश्त प्राप्त आपराधिक असूचना के आधार पर वारदात की फिराक में घूम रहे शक्स रियाज पुत्र शकील अहमद (24) निवासी प्लॉट नं. 410 सेक्टर 3 जेपी कॉलोनी शास्त्रीनगर जयपुर को नांगल जैसा बोहरा पुलिया थाना करधनी जयपुर से गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से एक धारधार छुरा बरामद किया गया। आरोपी रियाज के खिलाफ थाना विश्वकर्मा, विद्याधर नगर एवं थाना जवाहर नगर जयपुर में लूट के प्रकरण दर्ज है एवं थाना मुरलीपुरा, विश्वकर्मा में चोरी के प्रकरण दर्ज है एवं थाना भट्टा बस्ती व मुरलीपुरा थाना में आम्र्स एक्ट के मुकदमे पहले से दर्ज है।
साथ ही एक अन्य आरोपी फाजिल पुत्र शकील अहमद निवासी 410 जेपी कॉलोनी, सेक्टर 3 शास्त्रीनगर थाना भट्टा बस्ती जयपुर को केजीएन बाग कालवाड़ पुलिया के पास थाना करधनी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी फाजिल के खिलाफ थाना जवाहर सर्किल में लूट का प्रकरण, थाना भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, विश्वकर्मा में चोरी के प्रकरण एवं थाना भट्टा बस्ती में आम्र्स एक्ट में प्रकरण पहले से दर्ज है।
पुलिस की तत्परता से गोकुलपुरा करधनी से चुराई गई स्कोर्पियो एस-11 बरामद
एक अन्य कार्रवाई में करधनी पुलिस ने 18 मार्च की मध्य रात्रि को चोरी गई स्कोर्पियो गाड़ी को बरामद किया। जानकारी के अनुसार चोरी की सूचना पर करधनी थानाधिकारी सवाई सिंह एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए स्कोर्पियो गाड़ी की अंतरजिला की नाकाबन्दी करवाई गई एवं गाड़ी का मूवमेन्ट का मालूम करते हुये आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस से गाड़ी का मूवमेन्ट साझा करते हुये गाड़ी का पीछा करना आरंभ किया। पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी एवं पीछा करने से अज्ञात चोर चुराई गई स्कोर्पियो का कार को गांव सनेडिया थाना थांवला जिला नागौर के जंगल में छोड़ कर भाग गये। पीछा कर रही पुलिस टीम द्वारा चुराई गई स्कोर्पियो कार को बरामद कर लिया गया और अज्ञात चोरों के बारे में इनपुट जुटा कर की तलाश की जा रही है।
गैस सिलेण्डर चोर गिरफ्तार, चोरी के 8 घरैलू गैस सिलेण्डर बरामद
पुलिस थाना करधनी ने घरों से गैस सिलेण्डर चुराने के आदतन अपराधी राम सिंह गुर्जर पुत्र छोटेलाल गुर्जर (25) निवासी गांव बनेठा जिला टोंक हाल 16 बजरंग कॉलोनी नांगल जैसा बोहरा थाना करधनी जयपुर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से घरों से चुराये गये कुल 8 गैस सिलेण्डर बरामद किये गये। मुलजिम से पूछताछ में करधनी थाना एरिया से ई-रिक्शा चोरी करने की वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपी राम सिंह गुर्जर पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में चालानशुदा अपराधी है। आरोपी से पूछताछ जारी है जिससे और अधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।