बिहार@ बिहार विधानसभा चुनाव व मध्यप्रदेश विधानसभा उप चुनावों कांग्रेस के स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट नए लुक में नजर आ रहे हैं। क्लीन शेव इमेज वाले पायलट इन दिनों घनी डाढ़ी व मूंछ वाले गेटअप में आ गए हैं। पायलट के चाहने वालों ने उनका यह मेकओवर पहली बार देखा है।
राजनेताओं में पायलट की गिनती सुंदर चेहरे व अच्छी कद-काठी वालों में होती है। राजस्थान में सियासी संकट के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पायलट को लेकर एक बार यह तंज भी कसा था कि कहा-अच्छी अंग्रेजी बोलना और हैंडसम होना ही ही सब कुछ नहीं।गहलोत का यह बयान काफी चर्चाओं में भी रहा था। बहरहाल पायलट अपने इस नए गेटअप को लेकर तो चर्चाओं में हैं ही साथ ही उनकी अपने पुराने दोस्त ज्योतिरादित्य सिंधिया से हुई मुलाकात ने भी सियासत में नई अटकलों को हवा दे दी है। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में प्रचार के लिए पहुंचे पायलट की सिंधिया से एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई। हालांकि इस बार पायलट अपने दोस्त सिंधिया के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। एमपी की जिन सीटों पर पायलट को प्रचार के लिए उतारा गया है उन पर सिंधिया के समर्थकों का दबदबा है।राजस्थान में पिछले दिनों जब सियासी संकट छाया तब भी यह कहा जा रहा था कि सिंधिया ने पायलट को भाजपा में शामिल करने के लिए राजी कर लिया है। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। पायलट कांग्रेस में ही रहे लेकिन उन्हें संगठन व सरकार दोनों से विदा कर दिया गया।