इस महीने तीन बार राजस्थान आएंगे पीएम मोदी
10 महीने में 8 बार आ चुके हैं नरेंद्र मोदी
राजस्थान विधानसभा चुनाव को चंद महीने बचे हैं. . ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी अब राज्य सरकार को चारो और से घेरने की रणनीति तैयार कर चुकी है बीजेपी राजस्थान में राज्य सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करेगी. इसके लिए कानून व्यवस्था, अपराध, महिला, एससी-एसटी अत्याचार, किसान कर्ज माफी सहित कई मुद्दों को लेकर ''नहीं सहेगा राजस्थान'' अभियान शुरू कर दिया है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक होने से भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी राजस्थान की ओर अपना फोकस बढ़ता जा रहा है यही वजह है कि जहां अब तक पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान में हर माह एक सभा कर रहे थेलेकिन राजस्थान में अगस्त माह में ही पीएम मोदी की 3 सभाये हो सकती है अगस्त में जहां पहले से ही नागौर के खरनाल में 16 अगस्त को पीएम मोदी की जनसभा प्रस्तावित है वही जोधपुर और करौली में भी इसी माह में मोदी की बड़ी सभा हो सकती है
सूत्रों की मानें तो जोधपुर और करौली के कार्यक्रमों की तिथि इसी सप्ताह है फाइनल हो जाएगी वहीं मारवाड़ अंचल में लंबे समय से पीएम मोदी की बड़ी सभा होने की चर्चाएं चल रही है जोधपुर के एम्स के विस्तार से लेकर कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण मोदी करसकते है
वहीं इससे पहले पीएम मोदी 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 500 रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखने जा रहे हैं इसके 2 दिन बाद पीएम मोदी राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में राजस्थान के सांसदों के साथ बैठक करेंगे यह बैठक 8 अगस्त को प्रस्तावित है इस बैठक में राजस्थान के 24 लोकसभा सांसद और 4 राजयसभा सांसद शामिल होंगे