आंधी अम्बेडकर भवन मै किसानों के संग कृषि विभाग की मिटिंग आयोजित

Jaipur / hamarasamachar

अम्बेडकर सामुदायिक सभा भवन में कार्यालय सहायक कृषि अधिकारी आंधी का ब्लॉक स्तरीय नेशनल मिशन ऑन ऐडिबल ऑयल-तिलहन(NMEO-OILSEED) योजना अन्तर्गत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन।
आंधी प्रधान मानसी मीणा,कृषि विश्वविद्यालय जमवारामगढ़ के सहायक आचार्य डॉ सुरेश कुमावत।
फार्ममर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन जमवारामगढ़ के अध्यक्ष गोपाल चौधरी,सहायक कृषि अधिकारी दीपसिंह चौधरी,उद्यान विभाग गोरी शंकर गुर्जर,वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक प्रकाश चन्द गुर्जर, किशोर कुमार बुनकर,कर्षि पर्यवेक्षक सिद्धार्थ चतुर्वेदी,सुनिता वर्मा,हंसा मीणा, सोहनलाल मीणा सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

गोपाल चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि किसान ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे, ऑर्गेनिक खेती करने पर विशेष जोर दिया गया। किसानों को रसायनिक खेती से हो रहे नुकसान एवं इससे होने वाली बिमारियों के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। किसानों को ऑर्गेनिक खेती करने पर किसानों को खेती से आय में वृद्धि होगी होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को ऑर्गेनिक खेती करने पर खर्चा भी कम होगा व आय में वृद्धि होगी।

आंधी से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट