शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद को लेकर एक बार फिर से तनावपूर्ण माहौल हो गया है. संजौली शहर में पूरे इलाकों को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है. यहां पर नवबहार, लड़कबाजार और ढली की तरफ से आने वाले सभी रास्तों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और पूरे इलाके मे 100 के करीब पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. यहां पर क्विक रिएक्शन फोर्स की तीन गाड़ियां पहुंची है. गौरतलब है कि मस्जिद की तरफ जाने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं.
दरअसल, देव भूमि संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि शिमला की संजौली मस्जिद में जुमे की नमाज ना पढ़ी जाए, क्योंकि इस पूरी मस्जिद को अवैध घोषित किया गया है. बीते बुधवार को यहा पर रोष प्रदर्शन किया गया था और समिति के सदस्यों ने सड़क पर हनूमान चालिसा भी पढ़ी थी. साथ ही कहा था कि मस्जिद के पास ढांचे के पास जहां पर उनके गण का स्थान है, वहां पर जाकर पूजा अर्चना करेंगे. देवभूमि संघर्ष समिति का आरोप है कि अभी तक विवादित मस्जिद का बिजली और पानी क्यों नहीं काटा गया है. साथी उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. फिलहाल सुबह से मस्जिद में किसी भी तरह की नमाज नहीं हुई है और देवभूमि संघर्ष समिति के सदस्य संजौली में ही मौजूद है. अगर कोई भी नमाजी नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद की ओर जाता है तो माहौल खराब होने के आसार बने हुए हैं. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियात के तौर पर संजौली में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात कि गए हैं.