झोटवाड़ा में चलाया दृश्यमान स्वच्छता अभियान, सभी 19 ग्राम पंचायतों में हुई साफ-सफाई

जयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 5 फरवरी से 25 फरवरी तक ग्राम पंचायतों में अभियान चला कर विभिन्न संगठनों एवं श्रमदान से सफाई का कार्य करवाकर दृश्यमान स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आदेशों की पालना में रविवार को पंचायत समिति झोटवाड़ा की सभी 19 ग्राम पंचायतों में एक साथ स्वच्छता अभियान प्रधान रामनारायण झाझड़ा व विकास अधिकारी हरिसिंह के मार्गदर्शन में सभी पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, समस्त नाले एवं नालियों, सडक़ों के किनारे पड़ा मलबा, सरकारी संस्थानों के आस-पास जमा कचरे का साफ-सफाई कर निस्तारण किया गया। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ब्लैक स्पोट (लैगेसी वेस्ट) को चिन्हित करते हुए सभी ग्राम पंचायतों के 19 ब्लैक स्पोटों की साफ-सफाई सम्पूर्ण रूप से पूर्ण की गयी। 
इस अभियान में स्थानीय ग्राम पंचायत का समस्त स्टाफ, आम नागरिक, जनप्रतिनिधियो के साथ कलस्टर स्वच्छता प्रभारी राजेश शर्मा, योगेंद्र सिंह, ओमप्रकाश मीणा, रामजस, महेन्द्र सिंह, सरोज कुमावत, उमा गौड़, रमेश कुमावत, उमेश कुमावत द्वारा आंवटित कलस्टर पचायतों में मौके पर उपस्थित रहकर श्रमदान करवाकर साफ-सफाई के लिए ग्राम पंचायतों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।