सीकर। शेखावाटी के जाने-माने संत शिरोमणि प्रकाश दास महाराज के सानिध्य में पिपराली रोड पर स्थित दीप कैरियर इंस्टिट्यूट(डी सी आई) में हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर संत शिरोमणि प्रकाश दास महाराज ने सभी विद्यार्थियों को आध्यात्म के साथ आगे बढ़ने और विद्यार्थी जीवन में सफलता के गुर सिखाएं। इससे पहले दीप के डायरेक्टर एस एन रणवां 'भाई सर' संत शिरोमणि प्रकाश दास महाराज का माल्यार्पण एवं साफा ओढ़ाकर स्वागत किया। दीप के डायरेक्टर रणवां ने बताया कि महाराज का पूर्व में कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं था लेकिन जैसे ही इन्होंने सीकर में प्रवेश किया तब महाराज ने हनुमान चालीसा दीप में करने का विचार आया और यहां छात्र एवं स्टॉफ के बीच पधारे। दीप के प्रवेश उत्सव(16अप्रेल)से पूर्व महाराज के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ होना अति उत्साहित करने वाला है। इस मौके पर माला एजुकेशन से प्रशांत यादव, राजू बाजोर, भौतिक विज्ञान के महावीर सर, वीरेंद्र कुडली, सुरेंद्र व आदि सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
: