सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित हो रही सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आज होगा समापन, पुरुष वर्ग में सर्विसेज फाइनल में पहुंचा, महिलाओं के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में केरल ने राजस्थान को हराया
जयपुर। सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित हो रही सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हो चुके है और आज चैम्पियन का ऐलान हो जाएगा। रविवार को चैंपियनशिप में पुरुषों और महिलाओं के मुकाबले हुए। महिलाओं के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में केरल ने राजस्थान को 25-21, 25-17, 25-14 से हराया। रेल्वे की टीम ने हरियाणा को 25-10, 25-13, 25-21 से मात दी और पश्चिम बंगाल की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को 25-16, 21-25, 26-16, 25-21 से हरा दिया। वहीं तमिलनाडु की टीम ने हिमाचल प्रदेश की टीम को 25-20, 22-25, 25-14, 25-12 से हराया।
पुरुषों के सेमीफाइनल मुकाबलों में सर्विसेज और भारतीय रेल्वे के बीच मु$काबला हुआ जिसमें सर्विसेज ने रेल्वे को 25-21, 25-23, 25-14 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अगला पुरुषों का सेमीफाइनल मुकाबला तमिलनाडु और केरल के बीच होगा। महिलाओं के सेमीफाइनल मु$काबले में केरल की भिड़न्त तमिलनाडु से और रेल्वे की टीम का मुकाबला पश्चिम बंगाल से होगा।
रविवार को हुए मैचों में अतिथि बाबूलाल कुलरिया श्यामाशीष ग्रुप, उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार, एडहॉक कमेटी की संयुक्त सचिव भारतीय वॉलीबाल संघ अलक नंदा अशोक, प्रियंका गुप्ता एसएसआरएम पोस्टल, अनुर्वता दास डायरेक्टर ऑफ पोस्टल सेवा, नृपजीत सिंह अर्जुन अवॉर्डी, सुरेश मिश्रा अर्जुन अवॉर्डी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने सभी का स्वागत किया। बाबूलाल कुलरिया ने विजेता टीमों, महिला एवं पुरुष को एक-एक लाख रुपए, उपविजता को 75 हजार दोनों टीमों को और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार देने की घोषणा की। चैंपियनशिप के समापन समारोह की मुख्य अतिथि दीया कुमारी होंगी।