यहां पुलिस की मिलीभगत से रोज निकल रहे है 500 अवैध बजरी के डंपर, पुलिस और माफियाओं के गठजोड़ के आगे चाकसू विधायक और एसपी के आदेश बेअसर, अब सीएमओ तक पहुंचा मामला
जयपुर। कंगाली से लखपति बने बजरी माफियाओं के आगे पुलिस अब कठपुतली बन चुकी है। अवैध बजरी परिवहन के लिए माधोराजपुरा थाना प्रवेश द्वार बना हुआ है। जयपुर जिले के माधोराजपुरा थाना क्षेत्र से अवैध बजरी खनन और परिवहन का मामला सीएमओ तक पहुंच चुका है लेकिन पुलिस की मिलीभगत के आगे चाकसू विधायक रामअवतार बैरवा भी बेबस और विवश नज़र आने लगे हैं। माधोराजपुरा थाना पुलिस महकमें में हिट लिस्ट में शामिल हो गया है। अब यह बजरी बदमाशों का व्यापार बन चुका है, आए दिन गैंगवार जैसी घटनाएं हो रही है लेकिन काली कमाई की मलाई में आमदन की रूलाई हो रही है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही माधोपुराजपुरा थाना प्रभारी क्या बदला बजरी माफियाओं का भाग्य उदय हो गया। किताब चौधरी को एसएचओ लगते ही बजरी माफिया बेलगाम हो गए और धड़ल्ले से बजरी का अवैध कारोबार फलने फूलने लगा। एसएचओ किताब चौधरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं आखिरकार किसकी शह पर बड़े स्तर पर बजरी का गोरखधंधा चल रहा है।
ऊपर तक पहुंच रही काली कमाई, पोस्टिंग के लिए भी लगती है बोली
सूत्रों ने बताया कि बजरी की काली कमाई ऊपर रसूखदारों में बांटी जा रही है। काली कमाई की मलाई में पूरा भ्रष्ट तंत्र लिपटा होने की वजह से बजरी का अवैध परिवहन बदस्तूर जारी है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर पुलिस मूकदर्शक क्यों बनी हुई है। चौंकाने वाली बात सामने आई है कि माधोराजपुरा में सिपाही की पोस्टिंग के लिए भी बोली लगती है, रात को ड्यूटी ऑफिसर के लिए भी एसएचओ चहते को ही लगाता है ताकि वसूली ढंग से हो सके।
प्रति थाना प्रति डंपर आठ हजार की होती है वसुली
विश्वसनीय सूत्रों ने चौंकाने वाले खुलासा किया प्रति डंपर आठ हजार रुपये की वसूली की जा रही है। ये वसूली प्रत्येक थाना पर ली जा रही है। दलाल डंपर निकालने से पहले पुलिस से मिलते हैं और सांठगांठ कर के ही डंपर को आगे लेकर जाते हैं। जानकारी के अनुसार बनास से बजरी भरकर बजरी के डंपर चांदमाकला होते हुए माधोराजपुरा पहुंचते है, माधोराजपुरा थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी से गुजरते हुए भोजपुरा जाकर जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे से होते हुए जयपुर तक बजरी सप्लाई की जा रही है ।
इनका कहना है
बिल्कुल हमारा समाचार में पहले भी खबर लगी है। खबर को सार्थक मानते हुए मैंने अधिकारियों को फटकार लगाई है और जल्द से जल्द कार्यवाही करने को कहा है। हालांकि मेरे क्षेत्र में कोई खनन नहीं होता है। क्षेत्र से बजरी के ट्रैक्टर डंपर गुजरते हैं जिन पर जल्द ही कार्यवाही होगी
रामावतार बैरवा, विधायक चाकसू
माधोराजपुरा थाना क्षेत्र में कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है। यहां मासी नदी है जिसमें पूरी तरह से पानी भरा हुआ है। मैं कल अवकाश पर थी, हो सकता है अवकाश के दौरान किसी डंपर वाले ने डंपर भर लिया होगा। लेकिन खनन नहीं होता है।
किताब चौधरी, थाना प्रभारी, माधोराजपुरा