आज कलश यात्रा के साथ शुरू होगा श्री जगदम्बा तत्काल काला गौरा बटुक भैरव मंदिर का भव्य मूर्ती प्राण प्रातिष्ठा महोत्सव

जयपुर। श्री जगदम्बा तत्काल काला गौरा बटुक भैरव मंदिर का भव्य मूर्ती प्राण प्रातिष्ठा महोत्सव आज से शुरू होने जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज आज भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। समाजसेवी भंवर लाल (नेताजी) व गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा आज प्रात: सवा आठ बजे श्री माता वैष्णो देवी मंदिर शम वाटिका से प्रारम्भ होकर तत्काल गौरा बटुक भैरव मंदिर प्रांगण तक पहुंचेगी। इसके बाद रविवार को हवन यज्ञ होगा और 21 अक्टूबर को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित होगा। इसी दिन दापहर 1.15 से भण्डारा एवं प्रसादी का आयोजन होगा एवं शाम को भजन संध्या में भक्तिरस सरिता का आनंद श्रद्धालुओं को मिलेगा। 


 

Most Read