रामसा पीर के जयकारों से गूंज उठा गगन, महाआरती और पूजा-अर्चना के बाद रवाना हुए पदयात्री, जगह-जगह हुआ पैदल यात्रियों का स्वागत
हिंगोनिया। ग्राम जोरपुरा सुन्दरियावास से रामदेवरा के लिए पैदल यात्रा का जत्था रवाना हुआ। पैदल यात्रा की अगुवाई जोरपुरा सुन्दरियावास सरपंच कजोड़मल सिंघल ने की। सिंघल ने कहा कि बाबा रामदेव लोकदेवता के प्रति श्रद्धा और विश्वास देखकर नतमस्तक हूं। रामदेव मंदिर जोरपुरा सुन्दरियावास से महाआरती और रामसा पीर के जयकारों के साथ पूजा-अर्चना के बाद नाचते हुए रवाना हुए। पैदल यात्रियों का जगह-जगह स्वागत हुआ। रास्ते में जगह-जगह चाय नाश्ता करवाया गया। पैदल यात्रियों को सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने हिंगोनिया तक डीजे के साथ पहुंचाया। इस अवसर पर बंसीलाल वर्मा, प्रभु दयाल वर्मा, ईश्वरलाल, सुरेश कुमार, शिक्षाविद रामलाल शर्मा, रामेश्वर लाल प्रजापत, शिवदयाल वर्मा, देवाराम मेहरड़ा, लीलाधर शर्मा, बजरंग लाल, श्री कृष्ण, राजाराम वर्मा, दिनेश खोवाल, हेमन्त कुमार, लाला राम, मंगल चन्द, गणेशाराम, सोनू कुमार, सचिन, बीजू, रमेश कुमार वर्मा, भंवर लाल वर्मा, सीताराम वर्मा, लक्ष्मी नारायण वर्मा एवं नाथूराम वर्मा समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।