पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जयपुर सहित कई जिलों में बारिश, सर्द हवाओं में ठिठुर रहे लोग, कलेक्टर ने घोषित की स्कूलों में छुट्टी, पहाड़ों में जारी बर्फबारी का भी सीधा असर
जयपुर में मकर संक्रांति पर धूप ने दी राहत लेकिन मौसम में अचानक आया बदलाव, आज भी 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले दो दिन राहत के आसर नहीं
जयपुर। मकर संक्रांति के दिन मंगलवार 14 जनवरी को जयपुर सहित प्रदेश के लगभग सभी शहरों में तेज धूप खिली थी। हालांकि दिन में ठंडी हवाएं चलती रही लेकिन धूप ने लोगों को सर्दी से काफी राहत दी। धूप से मिली यह राहत कुछ घंटों बाद ही नसीब हुई। बुधवार को सुबह से मौसम बदल गया। जयपुर सहित कई जिलों के आसमान में कोहरा छाया रहा। दोपहर तक सर्द हवाएं सर्दी से कंपा रही थी और दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई। बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद राजधानी में मौसम में बड़ा बदलाव नजर आया। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक दोपहर बाद जयपुर के आसमान में बादल छाने लगे और 1 बजे के बाद अलग-अलग इलाकों में बरसात हुई। जयपुर के चार दीवारी इलाके के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप, सी स्कीम, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, पांच्यावाला, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, मालवीय नगर और मानसरोवर में कुछ जगहों पर हल्की तो कहीं-कहीं 10-15 मिनट तक तेज बरसात हुई। इस दौरान सडक़ों पर राहगुजर भी प्रभावित हुई और जाम लगने से वाहन चालक परेशान नजर आए। जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी बरसात हुई। इस दौरान जोबनेर, रेनवाल और चौमूं क्षेत्र में बादलों के बीच बूंदाबांदी से किसान खुश नजर आए।
आज 8वीं तक के बच्चों का अवकाश, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय
बारिश की वजह से मौसम और सर्द हो गया। लोग घरों में दुबके रहे। जयपुर में शीतलहर को देखते हुए बच्चों को राहत देते हुए जिला कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के अवकाश का आदेश जारी किया है। 16 जनवरी का मीडिल स्कूलों का अवकाश घोषित हुआ है साथ ही कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 तक रहेगा।
अगले दो दिन सर्द रहेगा मौसम, फिर पारे में होगी बढ़ोत्तरी
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से ठंड एक बार फिर बढ गई है। आधे से ज्यादा राजस्थान में बारिश का मौसम बन गया है। इस तरह का मौसम अगले दो दिन यानी शुक्रवार 17 जनवरी तक रहने की संभावना है। कई जिलों में बारिश होने के साथ शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है। कहीं कहीं ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है। पिछले दस दिन में तीन बार नए नए पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए हैं। यही वजह है कि मौसम सर्द का सर्द बना हुआ है। गंगानगर को छोडक़र प्रदेश के सभी शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। अजमेर, भीलवाड़ा, फलोदी, डबोक, चूरू, धौलपुर का तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे चला गया। सामान्य से सर्वाधिक नीचे यानी माइनस 5 डिग्री गिरावट बीकानेर में दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान की बात करें तो माउंट आबू में कल भी 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज फिर से तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है।
जयपुर में आज घना कोहरा छाने का अलर्ट, दिन में भी सताएंगी सर्द हवाएं
आपको बता दें कि जयपुर मौसम केन्द्र ने कल जयपुर में घना कोहरा छाने और तापमान में गिरावट होने के साथ हल्की सर्द हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को भी जयपुर में दिनभर आसमान में बादल छाए और दोपहर बाद कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे जयपुर में सर्दी तेज हो गई। जयपुर में न्यूनतम तापमान 10.3 जबकि दिन का अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर शहर, जयपुर, टोंक, दौसा, करौली, अलवर, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ अजमेर, राजसमंद में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ों में जमकर बर्फबारी, समूचा उत्त्तर भारत सर्दी से हैरान
उत्तर भारत के कई राज्य यूपी-एमपी, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, मध्य प्रदेश राजस्थान और हरियाणा-पंजाब पिछले एक महीने से कड़ाके की ठंड का सितम झेल रहे हैं। समूचा हिस्सा शीतलहर, कोहरा के बारिश और तेज हवाओं के चलते गलन में महसूस कर रहा है। उधर, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, मेघालय का कुछ हिस्सा बर्फबारी से गुलजार है, जिससे इन राज्यों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। पहाड़ों में जारी बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है। यही कारण है कि कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है। आईएमडी ने आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में अगले 5 से 6 दिन और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।