राहुल बिजारणिया की हत्या: 5 दिन बाद भी आरोपी पकड़ से दूर, पुलिस ने 7 दिन में गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

जोबनेर:  थाना क्षेत्र मे 18 जनवरी की रात को युवक राहुल बिजारणिया (20 ) की बदमाशो ने सरियों से पीट -पीट कर नृशंस हत्या कर देने के बाद परिजनों ने हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था  । घटना के पाँच दिन बीत जाने पर भी पुलिस खाली को जल्द पकड़ने की मांग की । धरना दे रहै ग्रामीणों और परिजनो ने जोबनेर डीवाईएसपी प्रियंका वेष्णव और थानाधिकारी सोहेल खान ने समझाइश के बाद शाम को धरना खत्म किया । पुलिस की और से 7 दिन के भीतर अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया