रेनवाल मांजी। स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में इस्तेमाल की जा रही नकद राशि भी बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हरिप्रसाद सोमानी के सुपरविजन एवं सीओ माधोराजपुरा पार्थ शर्मा के निर्देशन में रामपाल शर्मा थाना अधिकारी रेनवाल मांजी के नेतृत्व में टीम गठन किया गया था। टीम द्वारा हाट बाजार रेनवाल मांजी में अलग-अलग कार्यवाही करते हुए आरोपी जितेंद्र पुत्र गजानंद (38) निवासी रूपपुरा थाना थोई जिला नीम का थाना, आरोपी अरबाज मोहम्मद (26) निवासी डुमाड़ा थाना पीसागन जिला अजमेर एवं नफीस हुसैन (35) निवासी महावीर कॉलोनी वार्ड नंबर 28 थाना कोतवाली जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में भंवरलाल, राजेंद्र सिंह, महावीर सिंह, रामकिशन, रोशन, लोकेश कुमार, हरिओम, विशाल कुमार, राजू जाखड़, मूलचंद शामिल रहे।
: