उपचुनाव के बीच जमकर छिड़ी चुनावी जंग, किरोड़ी लाल मीणा बोले-इन लोगों ने जो घोटाले, पेपर लीक और जमीनों की बंदर बांट की है, इनके मुंह से खाया हुआ नाक से निकलवाऊंगा
जयपुर। प्रदेश में 13 नवम्बर को विधानसभा उपचुनाव के तहत 7 सीटों पर मतदान है। इस बीच पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बीच जमकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। इधर, किरोड़ी लाल ने उन्हें साढ़ू कहने वाले डोटासरा को जमकर आड़ेे हाथ लिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान तंज कसते हुए कहा कि ‘डोटासरा इसलिए मेरेे साढ़ू बने हैं, क्योंकि मेरे पास उनके खिलाफ सबूत है। इसलिए उन्होंने मुझे अपना साढ़ूू बना लिया, ताकि कहीं कोई बात हो जाए, तो मैं उनका बचाव कर सकूं। किरोड़ी ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि ‘इन लोगों ने जो जो घोटाले, पेपर लीक और जमीनों की बंदर बाट की है, इनके मुंह से खाया हुआ सबको उनके नाक से निकलवाऊंगा। किरोड़ी के इस बयान से कांग्रेस में जमकर हलचल मच गई है।
बातचीत के दौरान किरोड़ी से पूछा गया कि डोटासरा कहते हैं कि यह परीक्षाओं के नाम पर नाटक कर रहे हैं, यह तो केवल पर्ची सरकार है। इस पर लोगों के बीच किरोड़ी लाल ने हल्का सा मुस्कुराते हुए उन्होंने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि ‘अब डोटासरा तो मेरे साढ़ू है, अब मैं उनके लिए तो क्या कहूं.....यह सुनकर आसपास में मौजूद लोग ठहाके मारकर हंसने लगे। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मेरे पास कई प्रमाण और सबूत है और वह इसलिए भी मेरे साढू बने हैं, ताकि अगर कोई बात आए, तो मैं उनका बचाव कर सकूं। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के जितने नेता है, उनके सारे कबाड़े, कैसे उन्होंने जनता को लूटा, कैसे पेपर लीक किए, कैसे भ्रष्टाचार किया और कैसे जमीनों की बंदर बाट की है। इसके सब प्रमाण है। इन सबका मुंह से खाया हुआ, नाक से वापस निकलावाउंगा।
डोटासरा ने इसलिए बताया था किरोड़ी का अपना साढू
बता दें कि बीते दिनों से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल को अपना साढू बताया था। इस दौरान डोटासरा का यह बयान काफी सुर्खियों में रहा। बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ में किसान सम्मेलन के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी और उनके साढू बनने की परिभाषा बताई। उन्होंने कहा कि डॉक्टर किरोडी लाल मीणा कल से गोविंद डोटासरा के साढू हो गए हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने किरोड़ी लाल की पत्नी गोलमा देवी और सुनीता डोटासरा को बहन बना दिया है, इसलिए किरोड़ी लाल उनके साढू बन गए हैं। किरोड़ी भी चाहते हैं कि दिल्ली से आई पर्ची से बनी सरकार बदलनी चाहिए और मैं भी चाहता हूं कि यह पर्ची सरकार बदले। इस नजरिए से किरोड़ी लाल और मैं आपस में साढू हो गए।
डोटासरा ने किरोड़ी के पैर पकड़े- हनुमान बेनीवाल
इधर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक इंटरव्यू में डोटासरा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के घर जाकर खुद को बचाने के लिए पैर पकड़े। इस इंटव्यू में उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में डोटासरा ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के घर जाकर पैर पकडक़र गुहार लगाई। ‘यह बात खुद डॉ. मीणा ने ही उन्हें बताई थी कि डोटासरा ने घर आकर पैर पकड़ लिए, अब क्या करूं।’