जीणमाता ग्राम में विधि विधान के साथ आज शुरू होगा शेखावाटी का पहला रोपवे

मां जीण भवानी का नौ दिवसीय मेला हुआ प्रारंभ, सुरक्षा व्यवस्था में 450 पुलिसकर्मी व 250 होम गार्ड रहेंगे तैनात,मेले पर सीसीटीवी टीवी कैमरे से रहीगी नजर

 

 सीकर।(विनोद धायल ) दांतारामगढ़ के जीणमाता ग्राम में मां जीण भवानी का नौ दिवसीय मेला आज से प्रारंभ हुआ।मेले के दौरान चेन्नई से बनी सोने-चांदी के वर्क से तैयार पौशाक से पहनाईं गई और कोलकाता से आए विशेष फूलों से मां भवानी का श्रृंगार किया गया। उपखंड अधिकारी व मेला मजिस्ट्रेट गोविंद सिंह भींचर ने बताया कि मेले के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा बैरिकेडिंग, प्लास्टिक प्रतिबंध, पानी की व्यवस्था,बिजली व पार्किंग सहित अनेक व्यवस्थाएं की गई है वही दर्शन व्यवस्था में भीड़ को देखते हुए इस बार मंदिर प्रवेश व निकास मार्ग अलग-अलग से बनाये जिससे किसी प्रकार की श्रद्धालुओं कोज्ञपरेशानी नहीं होगी। जीण माता मंदिर ट्रस्ट के द्वारा एचडी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं आने वाली संपूर्ण मेला क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है जिसका कंट्रोल रूम थाना परिसर व गैस्ट हाउस में बनाया गया है जिस पर 24 घंटे प्रशासन की टीम फॉक्स निगाहें बनाए हुए हैं।सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दांता रामगढ़ डीवाईएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि मेले के दौरान 450 पुलिस कर्मियों के साथ-साथ मंदिर कमेटी द्वारा ढाई सौ सिक्योरिटी गार्ड भी लगाए गए हैं जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ दर्शन व्यवस्था में सहयोग करेंगे।इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे से संपूर्ण मेले में निगरानी रखी जा रही है अगर भीड़ बढ़ती है तो अतिरिक्त  जाब्ता भी रिजर्व रखा गया है।आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रतिदिन मां जीण भवानी का कोलकाता से आए अलग-अलग फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा।वहीं ब्लॉक सीएम एच ओ डॉ॰ नितेश शर्मा ने कहां कि श्रद्धालुओं के लिए पांच मेडिकल कैम्प व 7 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई।

शेखावाटी का आज शुरू होगा रोपवे

रोपवे संचालक नितेश चौधरी ने बताया कि 10 अप्रेल को विधि विधान के साथ शेखावाटी क्षेत्र के पहले रोपवे का उद्घाटन होगा। क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जीण माता मंदिर से काजल शिखर पहाड़ी तक रोप वे बनाया गया है। लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से बने इस रोप वे का उद्घाटन आज 11:15 बजे होगा। इस रोपवे को तैयार होने में लगभग एक साल का समय लगा है।

अष्टमी को सजेगी 56भोग की झांकी

नवरात्र में जीणमाता मंदिर में मां की प्रतिमा को मिष्ठान के अलावा नौ दिन तक सप्तमेवों के प्रसाद का विशेष भोग लगाया जाएगा। इसमें फलों के साथ ड्राईफ्रूट को भी शामिल किया गया है। इससे पहले माता को रोजाना नौ दिन तक विभिन्न प्रकार के मिठाइयों का भोग लगाया जाता था। अष्टमी को जीण माता मंदिर में विशेष आयोजन होंगे और माता को 56 भोग की झांकी से सजाया जाएगा।