भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बगरू में दिखा जबरदस्त उत्साह

बगरू, जयपुर | भारतीय जनता पार्टी के शुरू हुए राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान को लेकर बगरू विधानसभा क्षेत्र में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है। बुधवार को बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर ग्राम पंचायत दहमीकलां के बूथ संख्या 10 में कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की पुनः सदस्यता ली, साथ ही स्थानीय लोगों से संपर्क कर उन्हें भी भाजपा से जुड़ने की अपील की गई। 

इस दौरान डॉ. कैलाश वर्मा ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बीते 10 वर्षों का ऐतिहासिक कार्यकाल देखा है। जिससे प्रत्येक नागरिक को विश्वास हो गया है कि भारत का पुनरुत्थान भाजपा के राज में ही संभव है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आज देश के लोग स्वतः पार्टी से जुड़कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान निभाना चाहते हैं।बगरू विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं की भी जमकर तारीफ की और कहा कि यह हमारे कर्मठ सदस्यों की अथक मेहनत का ही प्रतिफल है कि वे जमीन पर उतरकर संगठन के कामों को निभाते हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष रामजीलाल कुमावत, मनीष सुरोलिया, कैलाश कुल्या, सरपंच गणेश कुमावत, पूर्व प्रधान कैलाश कुमावत सहित, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण एवं आमजन मौजूद रहे।
 

Most Read