जयपुर। सावन का महीना है और चारों और बम भोले के जयकारों की गूंज है। भोलेनाथ को जलाभिषेक चढ़ाने का पुण्य इस मास में अधिक माना जाता था। लोहार्गल धाम से बोराज धाम के लिए कावड़िया कावड़ लेकर कावड़िए चल रहे है। शिव सखा मण्डल बोराज धाम मीनो का मोहल्ला बोराज़ के ताराचंद महाराज, सुनील मीणा, कजोड़, मनीष मीना (मोनू), महेश, रामपाल, रवि, ओमप्रकाश, अमरचंद, मुकेश, राहुल, दीपू आदि कावड़ दल में शामिल हैं। इस बार यह 13 वीं कावड़ यात्रा है जो शिव सखा मंडल बोराज की ओर से गई है।
: