प्रिंस स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘गोरबंद-2024’..स्कूल विद्यार्थियों की प्रतिभाओं ने उड़ाए होश!  गोविन्दपुरा स्थित प्रिंस रेजिडेंशियल सीसे स्कूल एवं फाउण्डेशन का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित, सामने आया छिपा हुआ टेलेंट

जयपुर। एक मंच पर इतनी प्रतिभाएं कि देखने वालों के होश उड़ गए..वो भी एक स्कूल में। अब यह स्कूल कौनसा है?.. तो जयपुर वासियों के लिए यह नाम नया नहीं है..वह नाम है गोविंदपुरा कालवाड़ रोड स्थित प्रिंस रेजिडेंशियल सीसे स्कूल एवं फाउण्डेशन। दरअसल, शिक्षा और अतिरिक्त योग्यताओं को निखारने में इस स्कूल का कोई सानी ही नहीं है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम ‘गोरबंद-2024’ में देखने को मिला। इस कार्यक्रम की सराहना ना सिर्फ वहां मौजूद अतिथियों ने की बल्कि संस्था निदेशक दीपाराम बिजारणियां के शिक्षा को नए आयाम देने के प्रयासों को भी जमकर सराहा। 
इस भव्य और शानदार कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक हीरालाल बिजारणियां ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. कमल मिश्रा ने मंच की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान पुलिस सीआई रामेश्वर बाजरोलिया, एड. तेजपाल कुलरिया, सोडा टोंक सरपंच छवि राजावत, डॉ. राजेन्द्र पीपलोदा, डॉ. मुकेश शर्मा, शिरोमणी जाट महासभा के अध्यक्ष रामनाथ रणवां, रविश मल्होत्रा, राजकीय विद्यालय रूपपुरा के प्रधानाध्यापक केशर मीणा एवं दाना शिवम हॉस्पिटल के डॉ. नेकीराम बाजिया भी उपस्थित रहे। 


भगवान श्रीराम की महिमा और राजस्थानी संस्कृति आधारित प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इनमें भारतीय संस्कृति के सभी रंगों के साथ सम्पूर्ण भारतीय परम्पराओं का समावेश था। विद्यालय के विद्यार्थियों ने देश भक्ति, देश के त्योहारों, हमारी संस्कृति, राजस्थान की वीरता के गौरव के साथ-साथ राजस्थानी मारवाड़ी गीत कला संगीत का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से प्रत्येक भारतीय प्रत्येक भारतीय के मन बसे श्रीराम महिमा का वर्णन भी किया। विद्यालय के नन्हें बालक-बालिकाओं ने इतनी अच्छी प्रस्तुतियां दी की सभी अभिभावकों एवं आए हुए अतिथियों ने खूब सराहा तथा छात्रों का उत्साहवर्धन किया। नन्हें बालक-बालिकाओं के कार्यक्रम में उनके माता- पिता भी मंच पर आये और बच्चों के साथ नाचने लगे। यह देखकर सभी दर्शक माता-पिता व विद्यालय परिवार भी बहुत खुश था और विद्यालय प्रधानाचार्या रजनी मल्होत्रा की सभी ने प्रसंशा की।


शिक्षा और संस्कारों का संगम..नई मिसाल कायम कर रहा स्कूल

प्रिंस रेजिडेंशियल सीसे स्कूल एवं फाउण्डेशन आज एक नई बुलन्दियों की छू रहा है। विद्यालय में अनुशासन व संस्कारों के साथ पढ़ाई का विशेष वातावरण तैयार किया जाता है, यहीं कारण है कि छात्र-छात्रों के अंक प्रतिशत में निरन्तर बढ़ोत्तरी हो रही है तथा परीक्षा परीणाम हमेशा शतप्रतिशत व उत्तम रहता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय के निदेशक दीपाराम बिजारणियां अपनी स्पष्ट छवि, नम्रता, मेहनत और इमानदारी के माध्यम से छात्रों का संर्वागीण विकास का लक्ष्य लेकर चलते है। इस लक्ष्य को साकार करने के लिए योग्य एवं अनुभवी टीम इनके पास है। जैसे- प्रधानाचार्य झाबर सिंह, प्रधानाचार्या रजनी मल्होत्रा, अपर्णा सिंह, महेन्द्र बाजिया व सभी योग्य अनुभवी शिक्षक गण। 


वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में निदेशक बिजारणियां ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
इस भव्य कार्यक्रम के अन्त में संस्था निदेशक दीपाराम बिजारणियां ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावको सहित सभी को धन्यवाद दिया व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने सभी होनहार छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया। निदेशक द्वारा विद्यालय के अनेक पूर्व छात्र- छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जो आज विभिन्न क्षेत्रों में अपने-अपने पदों पर कार्यरत है। इस कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी के व्याख्याता महेन्द्र बाजिया एवं उप प्रधानाचार्या अपर्णा सिंह ने किया।