दूदू में सरकारी जमीनों पर भूमाफिया की बुरी नजर..प्रशासन सुस्त; विरोध में आमजन ने खोल दिया मोर्चा

ताजा मामला मालपुरा रोड स्थित सरस डेयरी के पास स्थित नगर परिषद दूदू की जमीन का, कई बार शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई, अब आमजन विरोध में उतरे 

दूदू। जिला मुख्यालय दूदू पर मालपुरा रोड स्थित सरस डेयरी के पास स्थित नगर परिषद दूदू की जमीन पर भूमाफिया द्वारा धीरे-धीरे अतिक्रमण किया जा रहा है। आमजन द्वारा इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारी और राजनेताओं  के अलावा जिम्मेदार नगर परिषद तक भी दी गई, इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होते देख शुक्रवार को दूदू अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचकर आमजन द्वारा शिकायत के रूप में ज्ञापन दिया गया। हालांकि उपमुख्यमंत्री का फागी दौरा होने के कारण अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल परिहार कार्यालय में नहीं मिल पाए परंतु उनके कार्यालय में मौजूद उपखंड अधिकारी योगेश कुमार देवल को आमजन द्वारा अतिक्रमण का ज्ञापन सौंप कर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई। इस पूरे मामले में सबसे मजेदार बात यह सामने आ रही है कि यह जो अतिक्रमण किया जाना संभव हो रहा है वह दूदू से मालपुरा रोड स्थित मुख्य स्टेट हाइवे पर है और लगभग नगर परिषद के कई पार्षद इस मामले से पूरी तरह जानकारी रखते हैं। इसके बावजूद अगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे लग रहा है कि अतिक्रमणकारियों द्वारा बहुत मजबूती से पैर फैलाये जा रहे हैं। 

बीते पांच सालों में ही दूदू में करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर हो गया कब्जा
मामला सिर्फ मालपुरा रोड स्थित इस सरकारी जमीन का ही नहीं है बल्कि इससे पूर्व में भी दूदू की कई बेशकीमती सरकारी जमीनों पर माफियाओं द्वारा राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर कब्जा करने के कई मामले हैं लेकिन किसी न किसी कारण से इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। अगर दूदू में बैठे अतिरिक्त जिला कलेक्टर उपखंड अधिकारी व तहसीलदार द्वारा पिछले 5 सालों का भी रिकॉर्ड चेक किया जाए तो दूदू की लगभग 15 से 20 बीघा बेशकीमती करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर और पट्टे प्राप्त करने जैसी जानकारी भी सामने आ सकती है।