खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सैंडऑफ सेरेमनी में राजस्थान दल को वितरित की किट, कहा-खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान के राजदूत
जयपुर। आप बहुत भाग्यशाली है, जिन्हें राष्ट्रीय खेलों में खेलने का अवसर मिला। एक राजदूत की हैसियत से इन खेलों में आप राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे, यह बात खेल एवं युवा मामले मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शनिवार को सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने जा रहे विभिन्न खेलों के खिलाडिय़ों को सैंडऑफ सेरेमनी (दल रवानगी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम) में कही।
उन्होंने राष्ट्रीय खेलों की जर्सी लॉच करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल ऐसा मंच है, जहा पूरे देश के खिलाड़ी खेलने आते है। इसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी होते है, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। खिलाडिय़ों के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है कि इनसे सीखे और अपने खेल को बहतर करने की कौशिश करें। उन्होंने खिलाडिय़ों को नसीहत देते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय खेलों के दौरान नियम कायदों का पालन करें और स्पोर्ट्समैन दिखाये। पदक जीतेगे तो राजस्थान गौरवान्वित होगा। इस अवसर पर राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ में अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत ने कहा कि राजस्थान के दल को राजस्थान सरकार के द्वारा ही किट प्रदान की गई है।
इससे पूर्व खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया ओर उन्होंने सभी टीमों को किट वितरित की और फोटो भी खिंचवाई। इस अवसर पर मौजूद राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।