आज राजधानी में होगा ‘सरपंचों का महाकुंभ’..हजारों प्रतिनिधि करेंगे शिरकत; तैयारियां पूरी

राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले होगा आयोजन, राज्य सरकार का होगा अभिनंदन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सहित पंचायत राज व ग्रामीण विकास के मंत्री रहेंगे उपस्थित


जयपुर। राजधानी में आज राजस्थान भर के सरपंचों का भारी जमावड़ा रहेगा।  राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष गढ़वाल, मुख्य संरक्षक कृष्ण मुरारी दिलावर व मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने पत्रकारों को बताया कि राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले जयपुर पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें राजस्थान के निवर्तमान सरपंच और नवनियुक्त प्रशासक सहित बड़ी संख्या में पंचायत राज के जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 20 से 25 हजार जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सोमवार को केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, राजस्थान सरपंच के प्रदेश अध्यक्ष गढ़वाल, मुख्यमंत्री शक्ति सिंह रावत, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन सिंह, गौड़ नेमीचंद मीना, रोशन अली, नवीन सिल्लू, मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान, प्रवक्ता रामप्रसाद चौधरी, वरिष्ठ उपाध्याय गजेंद्र सिंह, संयोजक महेंद्र सिंह मजेवाला, संरक्षक भंवरलाल जानू, टोंक जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा, जयपुर जिला अध्यक्ष मेहर सिंह धनखड़, अजमेर जिला अध्यक्ष हरिराम बाना, कोटा जिला अध्यक्ष मोइनुद्दीन गुड्डू, सचिव रामनिवास मीणा, करौली जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा, कमलेश पाटीदार झालावाड़ सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा स्थल का पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अवलोकन किया और सफाई व्यवस्था तथा सुरक्षा व सुव्यवस्थित पार्किंग के दिशा निर्देश दिए।