भोजपुरा कलां में किसान दिवस आयोजित, सरकार की योजनाओं के प्रति किया जागरुक

जोबनेर। नेशनल मिशन ऑन ऐडेबल ऑयल तिलहन खाद्य एवं पोषण सुरक्षा मोटा अनाज, नुट्रील सीरियल में बुधवार को एक दिवसीय किसान दिवस का आयोजन किया गया। स.नि. कृषि विस्तार जोबनेर डॉ. सुरेश यादव व योजना संचालक कृषि अधिकारी निर्मला कुमावत एवं मुख्य व्याखाता डॉ. अर्जुन चौधरी द्वारा किसानों को जौ की खेती में कीट एवं व्याधी के बारे में बताया। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी जोबनेर सत्यनारायण यादव द्वारा कृषि विभाग की विभिन प्रकार की योजना के बारे में बताया गया। कृषि पर्यवेक्षक  भोजपुरा कलां श्रवण फोगाट के द्वारा किसानो को फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लाभ व राजस्थान सरकार की विभिन योजना के बारे में बताया गया। फोगाट ने बताया कि सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाए और राजस्थान सरकार की योजनाओ का लाभ ले। किसान दिवस में लगभग 100 किसानों ने भाग लिया और कृषि पर्यवेक्षक पूजा जाट व सरपंच भोजपुरा कलां पिंकी वर्मा उपस्थित हुए एवं सरकार की अन्य योजनाओ के बारे में भी बताया। किसानों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की।