बागावास। कस्बे स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागवास में आज जनचेतना मंच के तत्वाधान मे ग्रामवासियों के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शनिवार को करणसर स्थित पवित्र धाम खक बाबा पर शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान आत्मा राम यादव, समाजसेवी कृष्ण पाल सेपट, अर्जुन लाल यादव, रमेश पूनिया, रजनीश ताकर, महेन्द्र मीणा, अशोक यादव, महेश यादव, सुरेश टाटला, मनोज द्रोण, जेपी जटवाल, दशरथ प्रताप सिंह, रामनारायण यादव, राजकुमार वर्मा, रामप्रताप यादव, सीताराम, झाबर ओला आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
: