लालचंदपुरा स्थित रामेश्वरम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन, 100 फीसदी अंक हासिल करने वालों विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी सम्मानित, संस्था निदेशक एवं अतिथियों ने किया विद्यार्थियों को प्रोत्साहित
जयपुर। लालचंदपुरा स्थित रामेश्वरम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के उन छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने शैक्षणिक सत्र में 100 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा और आईपीएस अधिकारी लोकेश सोनवाल ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
विद्यालय के समर्पित शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को 11, 000 रुपये एवं शिक्षकों को 5,100 रुपये नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के राज्य स्तर पर चयनित 31 खिलाडिय़ों और नेशनल स्तर पर चुने गए 6 छात्रों को विशेष रूप से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि शिक्षा केवल अंक प्राप्त करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास का भी माध्यम है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र पूरे समाज के लिए प्रेरणा हैं।
विद्यालय निदेशक जितेंद्र शर्मा और विजय शर्मा ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में शंकर यादव, गिरिराज जोशी, जितेंद्र चोरीया, नेशनल खिलाड़ी अर्चना बिलोनिया, कोऑर्डिनेटर सीमा राजपूत, प्रिंसिपल पंकज मीणा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।