बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व समाज व्याप्त कुरीतियों पर रहा प्रकाश
परतापुर:आदिवासी भील समाज चौखला भीमकुंड की बैठक ग्राम पंचायत पाराहेड़ा के अंतर्गत रतनालापाड़ा मंदिर परिसर में रखी! जिसकी अध्यक्षता चौखला अध्यक्ष गुलाबसिंह चरपोटा मुख्य अतिथि धूलाराम भगोरा चौखला उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि मणिलाल चरपोटा, कांतिभाई, श्रवण भाई रहे बैठक में पाराहेड़ा ग्रामीण, नयातालाब भमरिया, केवेड़ा आदि गांव के सदस्य उपस्थित रहे चोखला अध्यक्ष ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर विचार व्यक्त किए उपाध्यक्ष ने समाज की कुरीतियों पर प्रकाश डाला गया जिसमें नशा मुक्ति पर होने वाले नुकसान पर बल दिया समाज में एक स्वर में डीजे को पूर्णतया बंद करने का प्रस्ताव पारित किया गया आगामी दिनों में रणनीति बनाकर पूरे क्षेत्र में सख्ती से पालन कराने पर बल दिया बैठक में नानालाल चरपोटा, हरदू भाई रूपसी भाई, शांतिलाल बामनिया, गौतमलाल थानिया भगोरा सहित अन्य ग्रामीणजन ने भाग लिया संचालन संतोषीलाल पारगी आभार नरेश सोलंकी ने किया।