मंत्रिमंडलीय कमेटी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, एसआई भर्ती रद्द करने की हुई सिफारिश; 28 दिसम्बर को कैबिनेट बैठक में लग जाएगी मुहर, हालांकि पूर्व चयनितों को मिलेगी राहत
कांग्रेस सरकार में बने नए जिलों पर भी हो सकता है बड़ा फैसला, तबादलों को लेकर भी होगा मंथन, काफी अहम होने वाले है अगले 24 घंटे
जयपुर। भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के बाद 28 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी। बताया जा रहा है कि इसके साथ मंत्रिमंडल की भी बैठक आयोजित होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि यह कैबिनेट बैठक काफी अहम होगा और इसमें कई नई नीतियों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इसमें सबसे बड़ा फैसला एसआई भर्ती रद्द करने को लेकर हो सकता है। क्योंकि गृह विभाग ने अपनी रिपोर्ट जो एसआई भर्ती को लेकर दिया है उसमें भर्ती को रद्द करने की अनुशंसा की गई है। लेकिन अब इसमें अंतिम फैसला भजनलाल सरकार करेगी। बताया जा रहा है कि भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगी। वहीं कैबिनेट बैठक के बाद ही मंत्रिमंडल की बैठक भी की जाएगी। सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक को लेकर अधिकारिक तौर पर मुद्दों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि राइजिंग राजस्थान के बाद इसे धरातल पर उतारने के लिए सरकार इसे लेकर कुछ बड़े फैसले ले सकती है। दरअसल, राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने को लेकर सियासी हवा तेज है। जबकि सरकार में मंत्री भी इसे रद्द करने की सिफारिश कर रहे हैं। सरकार ने भी इसे रद्द करने को लेकर कमिटी बनाई थी। जिसकी रिपोर्ट सीएम भजनलाल शर्मा को सौंपी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि इस पर मंथन काफी हो चुका है। गृह विभाग की रिपोर्ट में एसआई भर्ती को रद्द करने की अनुशंसा की गई है। इसमें कहा गया है कि एसआई भर्ती 2021 को निरस्त किया जाए और इसके साथ ही नई भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए। इसमें यह भी कहा गया है कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को ही कम से कम 3 महीने का समय देकर पुन: परीक्षा का आयोजन कराया जाए। इसमें उम्र में छूट देने की भी अनुशंसा की गई है। बता दें कि एसआई भर्ती परीक्षा पेपरलीक मामले को लेकर संसदीय कार्य व विधि कार्यमंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय मंत्रिमंडलीय समिति बनाई गई थी। इस समिति ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंप दी थी, लेकिन यह रिपोर्ट अब सामने आई है।
केबिनेट बैठक में निकाय चुनावों पर भी हो सकती है चर्चा, सियासत हुई गर्म
कैबिनेट बैठक में निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। क्योंकि हाल ही में सरकार ने निकाय का कार्यकाल पूरे होने के बाद वहां प्रशासकों की नियुक्ति की गई है। ऐसे में इस पर चर्चा हो सकती है। वहीं सभी विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी अहम फैसला लिया जा सकता है। वहीं नए जिलों के लेकर भी चर्चा हुई थी। माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा अंतिम रूप में हो सकती है। जबकि इन मुद्दों पर विपक्ष भी सियासत कर रहा है।
एसआई के 859 पदों पर हुआ था चयन, अब तक 75 गिरफ्तार
एसआई भर्ती 2021 के जरिए 859 पदों पर चयन किया गया था। इनमें से करीब चयनित 50 उपनिरीक्षक गिरफ्तार हो चुके हैं। इन सहित उपनिरीक्षक भर्ती को लेकर कुल 75 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। हालांकि इनमें से अनेक को जमानत मिल चुकी है। हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में भी भर्ती परीक्षा रद्द कर उसमें शामिल अभ्यर्थियों को ही मौका दिलाने की गुहार की गई है। इस याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने प्रशिक्षु पुलिस उपनिरीक्षकों को नियुक्ति देने पर रोक लगा रखी है। एसआई भर्ती को लेकर विधि मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता वाली समिति में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा, बाबूलाल खराड़ी, जवाहर सिंह बेढ़म, मंजू बाघमार को शामिल किया गया था।
एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद पुराने सफल कैंडिडेंट को मिलेगा मौका
एसआई भर्ती परीक्षा में बरती गई धांधली को देखते हुए इस परीक्षा को रद्द करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। जिसके बाद सरकार ने मामले में एसआईटी के साथ-साथ मंत्रिपरिषद की एक कमेटी को जांच कर अपनी रिपोर्ट देने को कहा था। सरकार को यह सब रिपोर्ट मिल चुकी है। साथ ही इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद दोबारा कैसे परीक्षा आयोजित की जाए। 2021 में सफल हुए अभ्यर्थी इस परीक्षा में कैसे शामिल हो, पुराने सफल अभ्यर्थियों को क्या-क्या छूट मिलेगी।
एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर एसआईटी द्वारा की गई अनुशंसा
-उप निरीक्षण पुलिस/प्लाटून कमाण्डर भर्ती परीक्षा 2021 को निरस्त किया जाए। परीक्षा निरस्त करने के साथ ही नई भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो।
-इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को ही कम से कम 3 महीने का समय देकर फिर से परीक्षा का आयोजन हो। उम्र में छूट देने की भी अनुशंसा की गई है।
-वर्तमान में प्रशिक्षणरत उप निरीक्षण नई भर्ती परीक्षा में अफसल रहते हैं तो उन्हें उम्र में छूट देकर अगली भर्ती परीक्षा में एक अतिरिक्त अवसर दिए जाने की अनुशंसा भी की गई है।
दोबारा हुई परीक्षा में फेल हुए तो मिलेगा एक और अवसर
अनुशंसा के अनुसार एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द किए जाने के बाद फिर से नए सिरे से भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में पूर्व की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। यदि दोबारा हुई परीक्षा में कोई एसआई पास नहीं हो पाते हैं तो निकट भविष्य में होने वाली अगली भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा में छूट देकर एक अतिरिक्त अवसर दिया जाएगा।
फिलहाल केवल 575 एसआई ले रहे हैं ट्रेनिंग, अब आगामी फैसले का इंतजार
इस साल मार्च से एसओजी ने इस भर्ती मामले में आरपीए से ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। एसओजी ने आरपीए से 45 ट्रेनी एसआई सहित 50 को गिरफ्तार किया है। वहीं 5 अभी फरार चल रहे हैं। इसके बाद आरपीए से कुछ ट्रेनी एसआई अनुपस्थित हो गए तो कुछ ने जॉइन ही नहीं किया। आरपीए डायरेक्टर एस सेंगाथिर ने बताया कि अभी 575 ट्रेनी एसआई आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं। ट्रेनिंग के दौरान 105 ट्रेनी एसआई ऐसे रहे हैं, जो 16 से अधिक दिनों से अनुपस्थित रहे। जिन्हें उनके आवंटित जिलों में भेज दिया गया। अब ऐसे एसआई के बारे में आरपीए में कोई रिकॉर्ड नहीं है।
केबिनेट बैठक में तबादलों और नए जिलों को रद्द करने पर भी होगा मंथन
वहीं, कैबिनेट बैठक में सभी विभागों में तबादलों पर लगी रोक को लेकर कुछ ठोस निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा राइजिंग राजस्थान समिट और पहली वर्षगांठ पर हुई घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा राजस्थान में पंचायतीराज और निकाय चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है। क्योंकि कई निकायों का समय पूरा होने के बाद उनमें सरकार के द्वारा प्रशासकों कि नियुक्ति की गई है।