सभी चिकित्सक व विद्यार्थी चिकित्सक का राजसमन्द जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा किया स्वागत।
नाथद्वारा: नाथद्वारा नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के 44वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने वाले चिकित्सक व विद्यार्थी चिकित्सक का नाथद्वारा आने पर पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा इकलाई ओढ़ा कर भव्य स्वागत किया गया गोरतलब है कि, हाल ही उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 1-2 मार्च को आयोजित किया जाएगा¹। इस आयोजन में लगभग 1800 चिकित्सक और विद्यार्थी चिकित्सक भाग ले रहे हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा सेवाओं को राष्ट्र सेवा के भाव से प्रदान करना है। इसके लिए प्री कांग्रेस के तहत साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया, जो मेडिकल कॉलेज से हल्दीघाटी तक गई। यह यात्रा लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की गई थी।आयोजन के दौरान मेडिकल नवाचारों पर कई सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जिनमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सभी प्रतिभागी आज श्रीनाथ बाबा के दर्शन हेतु नाथद्वारा पहुंचे, जहां उनका स्वागत अथिति देवो भव के भाव से ऊपर ना उड़ा कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य देवकीनंदन गुर्जर नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष मनीष राठी, पूर्व उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री महेंद्र सिंह गोरवा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश एम जोशी, , सुमेर सिंह चौहान,रमेश जैन,राकेश वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रमोद गुर्जर, हरि वल्लभ गुर्जर,हेमंत गुर्जर दीपक गुर्जर मुन्नालाल सालवी, बंसीलाल मेघवाल, बाबू भाई जागीरदार, एस टी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहन मीणा,कांति लाल जैन, कन्हैयालाल सालवी, विनोद बोहरा , के के सनाढय,विशाल उपाध्याय ,विक्रम चौधरी, भूपेश बागोरा स्वागत सत्कार किया गया।आयोजन के सचिव डॉ. नरेंद्र जोशी ने बताया कि यह आयोजन नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के विचारों को प्रसारित करने और चिकित्सा क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।