अत्यधिक गर्मी के मद्द्ेनजर आमजन की सुविधा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर छाया व पेयजल की व्यवस्था करने के दिए निर्देश, अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया बस स्टैंड, उप जिला अस्पताल का निरीक्षण
दूदू। जिले में हीटवेव व अत्यधिक गर्मी की स्थिति के मद्देनजर अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने सार्वजनिक स्थानों पर छाया व पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने सोमवार को नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया के साथ जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण कर आमजन की सुविधा के लिए छाया व पेयजल की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड पंहुचकर यात्रियों के लिए छाया में बैठने की व्यवस्था व पीने के पानी की सुविधा का निरीक्षण किया तथा राजकीय उप जिला चिकित्सालय में हीटवेव से बचाव के लिए की गई तैयारियों, साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को जिला कलेक्ट्रेट, उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने गर्मी से बचाव के लिए आमजन के लिए छाया की व्यवस्था करने तथा अस्पताल के सामने, पुलिया के नीचे और बस स्टैंड पर पीने के पानी का इंतज़ाम करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में विद्युत आपूर्ति के संबंध में अधीक्षण अभियंता कार्यालय में स्थिति कंट्रोल रूम एवं 33/11 केवी यार्ड का निरीक्षण कर सुचारु विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए।