क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जयपुर द्वितीय धर्मेंद्र कुमार के निर्देशन में चला अभियान, जिला परिवहन अधिकारी यशपाल यादव ने किया नेतृत्व, यातायात नियमों का सख्ती से करवाया जाएगा पालन
जयपुर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (जयपुर द्वितीय) धर्मेंद्र कुमार के निर्देशन में विशेष प्रवर्तन अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान सडक़ सुरक्षा माह के तहत जयपुर से शाहपुरा (दौलतपुरा होते हुए), जयपुर से चंदवाजी (अचरोल होते हुए), जयपुर से चौमूं (राजावास होते हुए) एवं चौमूं से रेनवाल (कालाडेरा होते हुए जयपुर तक) विभिन्न मार्गों पर चलाया गया। अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन अधिकारी, जयपुर द्वितीय संजय शर्मा और जिला परिवहन अधिकारी, शाहपुरा यशपाल यादव ने किया। हाल ही में नियुक्त जिला परिवहन अधिकारी मनोज सिंह ने भी टीम का सहयोग किया।
टीम के अन्य प्रमुख सदस्यों में वाहन निरीक्षक राजेश चौधरी, राजीव जैन, अविनाश चौहान, घनश्याम सिंह, महेश माधुकर, बाबूलाल मीना, अनूप सिंह, गौतम मिश्रा शामिल रहे। अभियान के तहत 25 ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया। अभियान में लगभग 8 लाख से 9 लाख के राजस्व की प्राप्ति की उम्मीद है। 5 वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र मौके पर रद्द कर दिए गए, जबकि अन्य वाहनों के पंजीकरण निलंबन की प्रक्रिया जारी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (जयपुर द्वितीय) धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार के विशेष प्रवर्तन अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलने वाले सडक़ सुरक्षा माह के दौरान नियमित रूप से जारी रहेंगे। इन अभियानों का उद्देश्य सडक़ों को सुरक्षित बनाना और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है।