दूदू से छिना जिले का दर्जा तो नहीं होगा बर्दाश्त..कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया आंदोलन का ऐलान!

सरकार की ओर से दूदू की जनता से धोखे की सुगबुगाहट के बीच हुई कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक, वक्ताओं ने कहा-दूदू जिले के अस्तित्व से छेड़छाड़ सहन नहीं करेगी दूदू की जनता


दूदू। राजीव गांधी प्रशिक्षण संस्थान पर आयोजित कांग्रेस की मीटिंग में मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दूदू जिले के अस्तित्व से छेड़छाड़ को लेकर राज्य सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर वर्तमान सरकार ऐसा कोई भी फैसला करती है तो दूदू जिले का आमजन चुप नहीं रहेगा। पीसीसी सचिव विकास नागर ने कहा कि जिस तरह की जानकारी समाचार पत्रों और सोशल मीडिया से मिल रही है, उससे लगता है कि सरकार दूदू के आमजन के साथ धोखा करने का मानस बना चुकी है। लेकिन, दूदू वासी इस मामले में पूरी तरह तैयार है। पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा दूदू को जिला बनाकर विकास के नए आयाम स्थापित किए गए थे लेकिन वर्तमान में दूदू में कोई नया कार्य नहीं किया जा रहा और इसी को लेकर आमजन में रोष व्याप्त है। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शिवजी राम ने कहा कि दूदू में जबसे नई सरकार बनी है तबसे ही दूदू में विकास कार्य करने के बजाय पूर्व विधायक बाबूलाल नागर द्वारा जो कार्य करवाए गए थे, उन्हें भी रोकने का कार्य किया जा रहा है।
आरिफ शेख ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इस मामले में आमजन के घर-घर जाकर जिले के फायदे बताने की जरूरत है। आमजन को साथ लेकर अगर जिले के लिए कही भी धरना प्रदर्शन करने की जरूरत पड़ेगी तो कांग्रेस हर जगह खड़ी रहेगी। युवा नेता त्रिलोक चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार में लपकागिरी और लूट खसोट करने वाले कार्यकर्ताओं की मौज हो रही ह।ै आमजन की समस्या को छोड़ सभी लोग मौज मस्ती कर रहे हंै जबकि दूदू में आमजन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अगर इसपर भी दूदू जिले के अस्तित्व को लेकर कोई भी प्रक्रिया की गई तो दूदू में पूर्व विधायक बाबूलाल नागर के नेतृत्व में सभी लोग मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे।