चौमूं। कालाडेरा थाना क्षेत्र के कानरपुरा बस स्टैंड के पास एक चलती मारुती वैन में आग लग गई। वैन चालक ने कूद कर अपनी और अपने परिवार की जान बचाई। मारुती वैन में सीएनजी किट लगा हुआ था। वही घटना की जानकारी लगते ही कालाडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कालाडेरा व चौमूं से दमकल को मौके पर बुलाया। काफी मशक्कत के बाद 3 दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। एफओ जय कुमार ने प्रथम दृष्टया आग लगने के कारण शार्ट सर्किट होना बताया । उन्होंने बताया की कार में चालक सतपाल निवासी मारोठ, कुचामन , शांति देवी पत्नी सतपाल व ढाई वर्षीय पुत्र मौजूद थे। ये सभी लोग वैन से कालाडेरा से कुचामन की तरफ जा रहे थे। चालक की सतर्कता से बड़ा जान की हानि होने से बच गई। वही वैन पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
: