कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भाविनी श्रद्धांजलि अर्पित की

सात दिवसीय शोक की घोषणा, आयोजन नहीं होंगे पार्टी कार्यक्रम

फुलेरा: पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस कार्यालय पर शोक सभा आयोजित की गई जिसमें उपस्थित कांग्रेस जनो ने स्व. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर भाविनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस के शैलेंद्र शर्मा व अन्य पदाधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉक्टर मनमोहन सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे देश के जाने माने अर्थशास्त्री के साथ भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के बाद भारत के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करते हुए देश के गरीबोंत्थान व पिछड़ों के लिए नीति निर्धारित की हमने एक महान व्यक्तित्व के धनी को खो दिया है जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती। श्रद्धांजलि कार्यक्रम सभा के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार कल 28 दिसंबर को आयोजित होने वाला कांग्रेस स्थापना दिवस कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है । देश में सात दिवसीय शोक की घोषणा की गई है,इसी कारण आज आयोजित शोकसभा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पण किये , इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरचंद सैनी, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, संगठन महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, महासचिव दुर्गा सिंहनरूका,उपाध्यक्ष अब्दुल लतीफ कुरैशी, मनोज कुल्हरी, ब्लॉक महामंत्री अलमुद्दीन जोया, जाकिरहुसैन मंसूरी,विमल सोनी आदि उपस्थित रहे।