अवैध रूप से ले जा रहे रक्त की बड़ी खेप पकड़ी, पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार, कार के जरिए मकराना से सवाईमाधोपुर की ओर ले जाया जा रहा था ब्लड
जोबनेर। जयपुर ग्रामीण में खून के अवैध कारोबार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को एक कार से 255 यूनिट ब्लड बरामद किया, जिसे अवैध रूप से मकराना से सवाई माधोपुर ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोहम्मद जाबिर, आमीन व श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मिली सूचना के बाद नाकाबंदी के दौरान कार में अलग-अलग डिब्बों में कई यूनिट ब्लड के पैकेट्स मिले। पुलिस ने कार सवार लोगों से ब्लड के बारे में पूछताछ की और दस्तावेज मांगे। लेकिन, कार सवार युवक सकपका गए और उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। इस पर पुलिस ने तीनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया। जयपुर से पहुंची औषधीय नियंत्रिक दल में डीसीओ अशोक मीणा, एडीसी विजय सिंघल, डीएसीओ रामप्रसाद कुमावत, एडीसी सुनील वर्मा, महावीर सैनी, जोबनेर सीएचसी प्रभारी डॉ ओम घासिंल ने मामले को लेकर जोबनेर थाने में मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के खून की तस्करी कर रहे थे।
निजी ब्लड बैंक से लाया गया था रक्त, मोटे दाम में करते थे सौदा
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह खून निजी ब्लड बैंक से लाया गया था और अवैध रूप से सवाई माधोपुर ले जाया जा रहा था। संभावना जताई जा रही है कि निजी ब्लड बैंक के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कर रक्त एकत्रित करते है। एकत्रित रक्त को अन्य जिलों और राज्यों में मोटी रकम में बेचते है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ शुरू कर मामले का अनुसंधान कर रही है। वही जब्त ब्लड को जोबनेर सीएचसी पर फ्रीज बॉक्स के जरिये एंबुलेंस से जयपुरिया अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचाया गया है।
खून के अवैध कारोबार प्रकरण में सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम से की कार्यवाही की मांग
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर के जोबनेर इलाके में मकराना की एक ब्लड बैंक का खून अवैध रूप से ले जाते समय पुलिस द्वारा खून के इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करने से जुड़े मामले को लेकर कहा कि जीवन बचाने की मुहिम के नाम पर रक्त एकत्रित करके इस तरह संग्रहित रक्त का अवैध कारोबार करने का मामला दुर्भाग्यपूर्ण और मानवता को शर्मसार करने वाला है। सांसद ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान में कई ब्लड बैंको द्वारा गांवों, शहरों में रक्तदान शिविर लगाकर एकत्रित किए गए रक्त का अवैध कारोबार चरम पर चल रहा है। पूर्व में उत्तरप्रदेश की एसटीएफ ने भी राजस्थान से जुड़े ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था। ऐसे में मुख्यमंत्री को त्वरित प्रभाव से इस मामले में संज्ञान लेकर ब्लड बैंक चलाने वाले, इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगो के गिरोह और ऐसे लोगो को संरक्षण देने वाले राजनेताओं के नाम का खुलासा करते हुए उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।