राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा झोटवाड़ा शहर के तत्वावधान में हुआ आयोजन, संगठन की आवश्यकता और रीति नीति के बारे में करवाया अवगत
जयपुर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा झोटवाड़ा शहर में 26 जनवरी को कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय झोटवाड़ा में किया गया। महेश कुमार भारद्वाज मुख्य वक्ता महानगर समरसता संयोजक जयपुर शहर ने स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन मूल्यों एवं आदर्शो पर अनेक संस्मरणों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी शिक्षकों को कर्तव्यों का बोध करवाया एवं संगठन की आवश्यकता और रीति नीति के बारे में बताया। मुख्य अतिथि भानु प्रकाश महानगर सहकार्यवाह ने पंचपण पर एवं कर्तव्य बोध पर अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षकों को विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए महापुरुषों द्वारा स्थापित जीवन मूल्यों को आत्मसात् करने के लिए सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रदेश सभाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) अशोक कुमार शर्मा ने आदिकाल व इतिहास के विभिन्न सार्वगर्भित संस्मरणों के माध्यम से एक शिक्षक के करणीय कर्तव्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि एक शिक्षक की गोद में किस प्रकार जीवन और प्रलय पलता है। उपशाखा अध्यक्ष छोटी लाल जाट द्वारा आभार व्यक्त किया गया और मंच संचालन उपशाखा मंत्री हनुमान सहाय मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री दिलीप कुमार शर्मा व जिला संगठन मंत्री सूर्य प्रकाश शर्मा द्वारा भी मंच सांझा किया गया। कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में सम्मानित शिक्षक बंधुवर और भगिनियां उपस्थित रही।