महाराजा सूरजमल संगठन भारत ने लिया संकल्प..कुरुतियां करेंगे दूर; समाज हित में होंगे सभी काम


जाट संवाद एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,  महाराजा सूरजमल संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस चौधरी ने दिया संदेश; समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में नहीं छोड़ेंगे कसर

जयपुर। महाराजा सूरजमल संगठन भारत के तत्वावधान में बुधवार को जाट संवाद एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतानंद महाराज ने की और मुख्य अतिथि राधेश्याम गोदारा रहे। इस अवसर पर महाराजा सूरजमल संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस चौधरी एवं महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्षा हेमलता फौजदार, उपाध्यक्ष विक्रम फौजदार, प्रदेश अध्यक्ष सरवन चौधरी, करुणा, अखिलेश जाखड़, ईश्वर सिंह जाट, कालू झाझरिया, भागीरथ गोदारा, हनुमान सिरोही, पुष्पेंद्र चौधरी, सोनू बेनीवाल इत्यादि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में महाराजा सूरजमल संगठन भारत ने जाट कैंपस के नाम से एक पहल शुरू करने का विचार किया गया। इसके लिए कोर कमेटी की एक मीटिंग के द्वारा निर्णय लिया गया।
महाराजा सूरजमल संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस चौधरी ने बताया कि महाराजा सूरजमल संगठन समाज की रीति-नीति पर कार्य करता है। संगठन समाज की कुप्रथा, मृत्यु भोज आदि कुरुतियों का विरोध करता है एवं संगठन का उद्देश्य सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक करना व समाज के गरीब, असहाय लोगों के बच्चों को शिक्षा दिलवाना है। चौधरी ने बताया कि आगामी समय में संगठन समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह एवं कोचिंग मुहैया करवाने की व्यवस्था करने जा रहा है। इसके साथ ही संगठन का प्रमुख लक्ष्य है महाराजा सूरजमल जी की वीर गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल करवाना और महाराजा सूरजमल जी की प्रतिमा को गांव व शहर में लगवाना। 

वर्किंग डेज बढ़ेंगे लेकिन कितना बढ़ेगा काम.. अब सरकारी कर्मचारियों की टेंशन बढऩे की बारी..सरकार ने की हफ्ते में 6 दिन काम कराने की तैयारी!