बगरू में बेखौफ भूमाफिया ने कर दी हदें पार..हाईवे पर ही ‘अवैध कॉलोनियों का मकडज़ाल’!

जेडीए जोन-11 और 12 में अवैध कॉलोनियों की भरमार, जेडीए की बिना स्वीकृति और बिना भूमि रूपांतरण के ही बेचे जा रहे प्लॉट, आंखें मूंदे बैठे है जिम्मेदार
  
बगरू । क्षेत्र में इन दिनों जेडीए जोन 11 एवं 12 में अवैध कालोनियों की भरमार हो चली है। यहां कोलोनाइजर धड़ल्ले से अवैध कालोनियां काट रहे है और जेडीए-प्रशासन को राजस्व की हानि पहुंचा रहे है। हैरत की बात यह है कि इतना सब होने के बाद भी जेडीए के जिम्मेदार खामोश बैठे है। 
जानकारी के अनुसार बगरू कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र में भूमाफिरूा बेखौफ होकर और हर नियम को तांक पर रखकर धड़ल्ले से अवैध कालोनियां काट रहे है और जेडीए प्रशासन को राजस्व का चूना लगा रहे हैं । कुछ समय से क्षेत्र में कॉलोनी काटने का भूचाल आया हुआ है। जिसे देखो वही कालोनाइजर बनने की होड़ में लगा हुआ है। प्रशासन की नाक के नीचे लगभग रोजाना ही अवैध कॉलोनी जेडीए के बिना अनुमोदन और स्वीकृति के कट रही हैं और प्रशासन कुंभकर्ण की नींद में सोया हुआ है। गौरतलब है कि कालोनी काटने वाले लोगों में प्रशासन का रत्ती भर भी खौफ नहीं है। ऐसे में ये भूमाफिया बेखौफ होकर जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी अवैध कॉलोनियों काटने से नहीं कतरा रहे हैं। जानकारी के अनुसार वर्तमान में भूमाफिया ने बगरू के पास अठमोरिया गांव के पास मुख्य जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संबंधित प्रशासन की अनुमति और स्वीकृति के बिना लगभग 7 बीघा जमीन पर दुर्गा विहार के नाम से कालोनी काट दी और यहां धड़ल्ले से प्लॉट बेचे जा रहे है। संबंधित प्रशासन आंख बंद कर बैठा हुआ है। इसी प्रकार कस्बे की रीको रोड पर बगरू होटल की ओर जाने वाले रास्ते पर लगभग 20 बीघा जमीन पर कृष्णा सरोवर विहार के नाम से कालोनी काट कर जेडीए को चूना लगाया जा रहा है। वहीं बगरू डाकबेल पुलिया से बेगस की ओर जाने वाले रास्ते पर मोक्ष धाम के पास कालोनाइजर ने कालोनी काट दी और यहां भी प्लॉट बेचे जा रहे हैं।