पूरे दिन दूदू जिले के दौरे पर रहे उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा, आमजन को बांटी सौगातें

डिप्टी सीएम ने बिंजोलाव में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया उद्घाटन, चकवाड़ा में किया विभिन्न कार्यों का शिलान्यास, फागी में मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए टैबलेट

दूदू। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा मंगलवार को दूदू जिले के दौरे पर रहें। इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का विधिवत उद्घाटन कर शुभारंभ किया। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने मंगलवार को दूदू उपखंड के ग्राम बिंजोलाव में गुर्जर कन्या गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में 68वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ व्य

क्तित्व निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में हार व जीत होती रहती हैं, जीत से प्रेरणा लेकर निरंतर आगे बढऩे का प्रयास करना चाहिए। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंघल ने राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस दौरान पंचायत समिति प्रधान रवि चौधरी, उपप्रधान कैलाश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह सिरोही, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल, उपखंड अधिकारी योगेश सिंह,तहसीलदार मदन परमार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, खिलाडी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 


उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने चकवाड़ा में किया विभिन्न कार्यों का किया शिलान्यास
उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचन्द बैरवा ने मंगलवार को जिले के यात्रा कार्यक्रम के दौरान फागी उपखंड के चकवाडा में नवीन पंचायत भवन, प्रयोगशाला कक्ष तथा श्मशान विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने मंगलवार को अपने यात्रा कार्यक्रम के तहत फागी के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित लेपटॉप वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपखंड के 80 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए। इस दौरान कार्यक्रम में फागी प्रधान प्रेमदेवी, पंचायत समिति सदस्य शिवराज चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल, उपखंड अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।