जयपुर। नारायण पैराडाइज गार्डन गोकुलपुरा झोटवाड़ा में अभिषेक चौधरी विधायक प्रत्याशी की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। ब्लॉक के पूर्व मुख्य प्रवक्ता अमर मंडावरा ने बताया कि इस सभा में अभिषेक चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष उमराव सिंह यादव, वैशाली नगर एवं झोटवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल बुनकर के सान्निध्य में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की। इस अवसर पर पेमाराम सेपट, हरीश यादव, सुरेंद्र गुप्ता, नानुराम कुमावत, अमर मंडावरा, रविन बुढ़ानिया, मुकेश कड़वा, रामकुमार चौधरी, कालूराम यादव, रामनिवास कटारिया, भरत लखीवाल, विमला जाजोरिया, पूजा शर्मा, धर्मवीर सिंह मान, कानाराम भाकर, रामेश्वर नेटवाल, रामप्रकाश पिपलोदा, बाबूलाल मुंडोतिया, भवानी सिंह, खेमचंद मूंडोतिया, भानु प्रताप सिंह, भंवर गुर्जर, रामनिवास शर्मा, राजेंद्र चौधरी, राजेंद्र यादव एवं अन्य सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
: