मावठ होने से किसानों के चेहरे खिले

रेनवाल मांजी। रेनवाल मांजी उपखंड क्षेत्र व आसपास के क्षेत्र में मावठ होने से क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई दी। हनुमान सहाय शर्मा पहाडिय़ा ने बताया कि पानी की कमी से फसलों को हो रहे नुकसान से पहली अच्छी मावठ ने किसानों को अच्छी पैदावार की आस बंधाई है। किसानों के चेहरे पर खुशी है। मावठ से गेहूं, जौ, सरसों एवं चना सहित सभी फसलों को काफी फायदा होगा और यह फसलों के लिए अमृत का काम करेगी। समय-समय पर मावठ होने से किसानों की पैदावार में वृद्धि होगी व किसानों के श्रम में भी बचत होती है और भूमिगत जल की भी बचत होगी। मोहब्बतपुरा, डालुवाला, किशनपुरा, रायपुरा, हीरापुरा, जाबड, जानकीनाथपुरा, मोहनपुरा, हरसूलिया सहित आसपास के क्षेत्र में अच्छी मावठ हुई।