जीआर होम सीरीज में गुजरात टाइटंस की बड़ी जीत, 6.4 ओवर में ही जीता मुकाबला

जयपुर। जीआर होम सीरीज में शनिवार को खेले गए इकलौते मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर को 9 विकेट से मात दी। टॉस जीतकर टाइटंस के कप्तान ने आरसीबी को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टाइटंस के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर को 57 रनों पर ऑल आउट कर फैसले को सही साबित कर दिखाया। रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से विशाल कुमावत ने 24 व रोहन ने 15 रन का योगदान दिया इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। मैन ऑफ द मैच हरिओम चौधरी ने 3, देवेंद्र जांगू व देवेंद्र दुकतावा ने 2-2 विकेट लिए। गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य को मात्र 6.4 और में हासिल कर लिया उनके लिए कप्तान शिवराज साहू ने 36, दिलशान व आलोक ने 10-10 रन बनाए।