26 जून से खुलेंगे सरकारी स्कूल

26 जून से खुलेंगे सरकारी स्कूल

शिक्षा निदेशालय ने जारी किया शिविरा पंचांग

242 दिन लगेंगे स्कूल

हर शनिवार को होगा  नो बैग डे

परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित

शिक्षा निदेशालय 
राजस्थान में सरकारी स्कूल 26 जून को खुल रहे हैं । शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली है ।शिक्षा सत्र 2023 _24 के लिए शिविरा पंचांग जारी कर दिया गया है। यह पंचांग शिक्षा निदेशक कानाराम ने जारी किया। खास बात ये है कि इस शिक्षा सत्र में हर शनिवार को  नो  बैग डे होगा और पूरे सत्र में 242 दिन स्कूल लगेंगे । शिक्षा निदेशालय का कहना है कि 26 जून से स्कूल खुल रहे है और 1 जुलाई से सभी कक्षाओं में सुचारू अध्ययन शुरू हो जाएगा। आपको बता दें सरकारी स्कूलों में प्रथम प्रवेश उत्सव 1 से 16 मई तक के बीच पूरा हो चुका है और दूसरा प्रवेश उत्सव चरण 26 जून से 15 जुलाई तक चलेगा। हालांकि कक्षा 1 से 8 तक में प्रवेश पूरे साल किए जा सकेंगे ।  शिविरा पंचांग के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। अर्धवार्षिक परीक्षा 11 से 23 दिसंबर तक,  वार्षिक परीक्षा 8 से 25 अप्रैल तक होगी और  परिणाम 30 अप्रैल तक घोषित कर दिए जाएंगे ।पंचांग के अनुसार 17 मई 2024 से 23 जून 2024 तक गर्मियों की छुट्टियां रहेगी ।  इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए भी गहमागहमी शुरू हो जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट ,हमारा समाचार।