वैशाली नगर थाना पुलिस ने धर दबोचा शातिर क्रेटा कार चोर, एक दर्जन वारदातों का खुलासा

आरोपी के कब्जे से राजधानी से चुराई हुई तीन के्रटा गाडिय़ां बरामद, राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में भी दिया वारदातों को अंजाम, अभी कई अन्य वाहन चोरी की घटनाओं का होगा पर्दाफाश


जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मास्टर माइंड वाहन चोर अकिल अहमद को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने वाहन चोर से जयपुर शहर से चोरी हुई हुन्डई कम्पनी की तीन क्रेटा कार बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 12 से अधिक वाहन चोरी करना कबूल किया हैं। ये लोग नये रजिस्ट्रेशन नम्बर से इन चोरी की कार को चला रहे थे। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया की शहर में बढ़ रही वाहन चोरी को लेकर कमिश्नरेट की सीएसटी और जिलों की डीएसटी को विशेष निर्देश दिये हुए थे। 27 मई 2024 को एक ही रात में चोरी हुई दो क्रेटा कार तथा पूर्व में अप्रेल में भी जवाहर नगर इलाके से क्रेटा कार चोरी हुई थी इस प्रकार सिलसिलेवार हो रही वाहनों की चोरी को ध्यान में रखते हुए टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए तकनीकी साक्ष्यों एवं सूचना के आधार पर अन्तर्राज्जीय वाहन चोर अकील अहमद पुत्र अजीज अहमद जाति मेव मुसलमान उम्र 43 साल निवासी रानीका थाना नुह जिला मुंह हरियाणा को गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में वाहन चोरी की कई वारदात करना कबूला हैं। वाहनों की रिकवरी के लिये अलग अलग राज्यों में टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश व हरियाणा से तीन हुन्डई क्रेटा कार बरामद की जा चुकी है। 

नई गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नम्बर चढ़ाकर और फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचते थे चोरी की गाड़ी
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी व वाहनों की बरामदगी के भी प्रयास कर रही हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी क्रेटा कार को चोरी इस लिए किया करते थे क्योंकी इसका पैसा बाजार में अधिक मिलता था। चोरी की कार में नई गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नम्बर चढ़ा कर फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे बेच दिया करते थे। पूछताछ में बदमाशों ने वर्ष 2024 में अब तक 12 से अधिक वाहन चोरी करना कबूल किया हैं।

अन्तर्राज्जीय गिरोह के सदस्यों द्वारा वर्ष 2024 में की गई वारदातों का विवरण
-अप्रेल माह 2024 में एक क्रेटा कार जवाहर नगर थाना क्षेत्र से चोरी करना

- 2. मई माह 2024 में एक क्रेटा कार वैशाली नगर थाना क्षेत्र से चोरी करना
- मई माह 2024 में एक क्रेटा कार वैशाली नगर थाना क्षेत्र से चोरी करना 4. मई माह 2024 एक क्रेटा कार अरावली विहार जिला अलवर थाना क्षेत्र से चोरी करना
-अप्रेल माह 2024 एक क्रेटा कार दिल्ली से चोरी करना
-अप्रेल माह 2024 एक आई-20 कार दिल्ली से चोरी करना
-अप्रेल माह 2024 एक क्रेटा कार पानीपत हरियाणा से चोरी करना
-वर्ष 2024 एक कार क्रेटा कार कोटा शहर से चोरी करना
-वर्ष 2024 एक कार क्रेटा कार कोटा से चोरी करना
-अगस्त माह 2024 एक क्रेटा कार बांरा शहर से चोरी करना
-वर्ष 2024 में पंजाब से एक क्रेटा कार चोरी करना
-वर्ष 2024 में पंजाब से एक क्रेटा कार चोरी करना